स्पीड बाइकर्स, शराबी वाहन चालक, नाबालिग वाहन चालक एवं तीन सवारी चलने वालों पर हो सख्ती से कारवाही : छ ग पुलिस
HNS24 NEWS January 3, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर दिनांक 2 जनवरी 2019
आज दिनांक को राजधानी रायपुर के नए पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात रायपुर में पदस्थ समस्त अधिकारी कर्मचारियों का बैठक लिया गया जिसमें राजधानी रायपुर की यातायात को सुगम एवं सुचारु संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए !अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत करने दिये निर्देश ड्यूटी के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी अच्छे टर्न आउट में रहे साफ सुथरी वर्दी धारण करें एवं आम नागरिकों से सौहाद्र पूर्ण व्यवहार करें ! साथ ही अच्छे टर्न आउट एवं अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत करने कहा गया!
पिकअवर में हो अच्छी व्यवस्था पिकअवर के दौरान ही चौंक चौराहो पर सबसे अधिक यातायात का दबाव होता है इस दौरान ज्यादा दबाव वाले चौक चौराहो पर अधिक संख्या में बल तैनात कर सुगम व्यवस्था बनाना हैं !
शराबी वाहन चालक, नाबालिग चालक, तेज रफ्तार वाहन चालको पर हो सख्त कारवाही शराब के नशे मे वाहन चलाने वाले वाहन चालक, नाबालिग वाहन चालक, तेज गति से वाहन चलाने वाले एवं तीन सवारी चलने वाले दो पहिया वाहन चालको पर सख्ती पूर्वक कार्रवाई किया जाए तथा यातायात नियम का उल्लंघन कर्ता वाहन चालको को समझाइस देकर आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाए!
अतिक्रमणकारियों पर हो लगातार कार्रवाही
नो पार्किंग एवं सड़क पर समान निकालकर दुकानदारी करने वाले व्यावसायिक के विरुद्ध नगर निगम अतिक्रमण दस्ता टीम के साथ मिलकर संयुक्त रुप से अभियान कारवाही चलाकर सुगम व्यवस्था बनाए!
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर अभिषेक वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सतीश ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक लाइन मणी शंकर चंद्रा, रक्षित निरीक्षक चंद्र प्रकाश तिवारी एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी यातायात रायपुर उपस्थित थे !