November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर/3 मई 2020/ भाजपा विधायक दल के नेता धरमलाल कौशिक के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि शराब दुकानें खोलने की आतुरता छत्तीसगढ़ सरकार ने नहीं दिल्ली में बैठी भाजपा की केंद्र सरकार ने दिखाई है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पूछा है कि धर्म लाल कौशिक को आज जो शराब की बुराई दिख रही है यह चिंतन 15 साल तक कौशिक जी ने क्यों नहीं किया ? 15 साल रमन सरकार में कौशिक जी को शराब भली नजर आती रही और अब शराबबंदी को लेकर कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर धरमलाल कौशिक झूठ का सहारा ले रहे हैं। गंगा मां को हर भारतवासी पवित्र मानता है। हिंदू धर्म में तो गंगा जी माता है लेकिन गंगा माता का नाम लेकर धरमलाल कौशिक जैसे वरिष्ठ नेता द्वारा झूठ का सहारा लेना और शराबबंदी को गंगा माता से जोड़ना निहायत ही निम्न स्तर की सांप्रदायिक राजनीति है जिसकी कांग्रेस कड़ी निंदा करती है।

कांग्रेसमें गंगाजल उठाकर किसानों के कर्ज माफी की जो बात कही थी उसे निश्चित समय अवधि के पहले कांग्रेस ने पूरा किया है। शराबबंदी की बात कांग्रेस ने कभी गंगाजल लेकर नहीं कहीं लेकिन कांग्रेस के लिए उसके घोषणा पत्र का एक एक वादा गंगाजल लेकर उठाई गई कसम की ही तरह है। कर्जमाफी ही नहीं निश्चित समयावधि के सारे वादे कांग्रेस सरकार समय पर पूरा कर चुकी है । कांग्रेस को जनादेश 5 साल के लिए मिला है और अपने घोषणापत्र के एक-एक वादे को कांग्रेस सरकार 5 साल के भीतर पूरा करके दिखाएगी।

लॉक डाउन 3.0 में छत्तीसगढ़ सहित देशभर में खुल रहे शराब दुकान के पर बयानबाजी कर रहे भाजपा को कांग्रेस ने करारा जवाब दिया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ के जन हितैषी सरकार पर आरोप लगाने से पहले अपना गिरेबान झांके। केंद्र की मोदी सरकार ने लॉक डाउन 3.0 के दौरान देशभर में शराब तम्बाकू गुटका दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है ?उक्त निर्देशों का अवलोकन करे? लॉक डाउन के दौरान चाय दुकान सैलून सब्जी की दुकान खुलने पर आपत्ति करने वाले मोदी सरकार ने लॉक डाऊन 3.0 में देशभर में शराब तंबाकू गुटखा बेचने परमिशन क्यों दिया?इसका जवाब भाजपा नेताओं को छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश भर की 133 करोड़ जनता को देना होगा।एक ओर लॉक डाउन के कारण गरीब मजदूर भूखे प्यासे सड़कों पर भटक रहे हैं? आम जनता व्यापारी किसान छात्र कोरोना महामारी संकट से जंग जीतने जो अपनी मूलभूत जरूरतों को त्याग कर,धार्मिक समाजिक आयोजनों,शादी ब्याह के कार्यक्रमो को स्थगित कर, रोजी मजदूरी काम धाम व्यापार-व्यवसाय खेतीकिसानी सब कुछ छोड़ कर घरों में कैद है। वहीं केंद्र सरकार मनमानी करते हुए शराब लाबी गुटका लाबी तंबाकू लाबी के दबाव में इनकी बिक्री की अनुमति देकर आम जनता के साथ विश्वासघात किया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 36 बिंदुओं पर 5 साल के लिए आम जनता का समर्थन मांगा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार शपथ ग्रहण के तत्काल बाद किसानों के कर्ज माफी धान का मूल्य ₹2500 आदिवासियों की जमीन लौटाना,जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को बाहर निकालना, तेंदूपत्ता का मानक दर 2500 से बढ़ाकर 4000 बोरा करना,बिजली बिल हाफ, 22वनोपज का समर्थन मूल्य में खरीदी, आंगनबाड़ी मितानिन कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाना शिक्षा कर्मियों का नियमितीकरण सहित अनेक जनकल्याणकारी फैसले लेकर छत्तीसगढ़ की जनता से किया गया वादा में से आधा से ज्यादा वादा को पूरा किया हैं ।ठीक उसी तरह ही आने वाले दिनों में आम जनता से किया गया शराबबंदी का वादा भी पूरा किया जाएगा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने शराबबंदी के लिए राजनीतिक प्रशासनिक और समाजिक कमेटी का गठन कर दिया है और यह कमेटियां धरातल पर काम कर रही है और बहुत जल्द शराबबंदी के वादे को कांग्रेस की सरकार पूरा करेगी भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी संकट के नियंत्रित होने से विचलित है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने ठीक समय पर कठोर निर्णय लेकर महामारी संकट नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की है हैं उसकी प्रशंसा देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है।छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिला ग्रीन जोन में है यह सौभाग्य की बात है।वही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र रेड जोन में है। इससे स्पष्ट हो जाता है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काम का लाभ छत्तीसगढ़ के जनता को मिल रहा है। ऐसे में भाजपा नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है ।राजनीतिक हताशा और मुद्दों के अभाव से जूझ रहे भाजपा के नेता शराबबंदी के नाम से मात्र बयानबाजी कर रहे हैं राजनीति कर रहे हैं भाजपा के नेता वास्तविक में शराबबंदी के पक्षधर है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के द्वारा गठित की गई राजनीतिक कमेटी में भाजपा के विधायकों क्यों नहीं शामिल हुये इसका जवाब जनता को दे ? 15 साल केे भाजपा शासनकाल में शराब के कमीशन खोरी में संलिप्त भाजपा नेता शराबबंदी के नाम से राजनीतिक नौटंकी करना बंद करें? छत्तीसगढ़ की जनता 15 साल तक देख चुकी है किस प्रकार से शराब के कमीशन खोरी में भाजपा के नेताओं की भूमिका रही है? शराब बिक्री के कमीशन के लिए रमन सरकार के मंत्रियों को झगड़ा करते देखा है? शराब की तस्करी में भाजपा नेताओं की संलिप्तता जगजाहिर है?

छत्तीसगढ़ की जनता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार पर विश्वास कर रही है भरोसा कर रही है उनको विश्वास है जो सरकार 36 बिंदु में से आधे से अधिक बिंदुओं को 1 साल के भीतर पूरा कर दे वह आने वाले दिनों में हर वादे को पूरा करेगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT