November 21, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर। शिक्षा के क्षेत्र में अपने नवाचार से नई अलख जगा रही पी जी उमाठे हायर सेकंडरी स्कूल की शिक्षिका रीता मंडल को 1 मार्च को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा आई आई टी दिल्ली में इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के लिए अरबिंदो सोसाइटी द्वारा दिया गया। इस वर्ष ऑनलाइन नवाचार आईडिया श्रेणी में छत्तीसगढ़ से यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली वे एकमात्र शिक्षिका हैं । इसी क्रम में पूरे भारत से ऐसे 63 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के प्रथम दिन रविवार को मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्री केंद्र सरकार डा. रमेश पोखरियाल निशंक रहे जबकि सम्मान समारोह के दूसरे दिन अनुराग ठाकुर वित्त राज्य मंत्री केंद्र सरकार और प्रकाश जावेड़कर सूचना प्रसारण मंत्री केन्द्र सरकार उपस्थित रहे।

मूल रूप से रायपुर निवासी और वर्तमान में पी जी उमाठे हायर सेकंडरी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका रीता मंडल ने कुछ सालों की अपनी सेवा में विद्यालय को नई दिशा दी है । उनके मार्गनिर्देशन में विद्यालय के विद्यार्थियों का चतुर्मुखी विकास हो रहा है । उन्होंने विद्यालय की प्रिंसिपल द्वारा मिलने वाले सहयोग को उल्लेखनीय बताया । उन्होंने बताया कि इतने कम समय में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करना गर्व की बात है ।उन्होंने अपना यह राष्ट्रीय पुरस्कार अपने विद्यार्थियों को समर्पित किया है और बताया कि इससे उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी । उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या विद्या सक्सेना समेत पूरे विद्यालय परिवार में ख़ुशी का माहौल हैं

पाठशाला में तराश रही हैं बच्चों को

रीता मंडल ने बहुत कम समय की सेवा में छत्तीसगढ़ में अपनी छाप छोड़ी है । वे इंटरवल के दौरान रोज़ाना 20 बच्चों की एक टीम के साथ वर्कशॉप पाठशाला नाम से करते हैं जिसमें बच्चों के विभिन्न रचनात्मक पहलुओं को धार लगाई जाती है । इस कार्यशाला में बच्चे नाटक, नुक्कड़, साहित्य, संगीत और अंग्रेजी बोलना जैसे कई विषयों पर कार्य करते हैं जिससे न सिर्फ़ बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है अपितु उन्हें उनके अंदर छुपी प्रतिभाओं को जानने और उस पर कार्य करने का मौका भी मिल रहा है ।इससे पहले भी सोशल मीडिया पर उनके काम की जमकर तारीफ़ हो चुकी है ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT