रायपुर पश्चिम में बसंत की अनुपस्थिति व साजा से निर्दलीय चुनाव लड़ना भाजपा प्रत्याशीयो को पड़ा महंगा : बसंत अग्रवाल
HNS24 NEWS December 14, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर पश्चिम विधानसभा से राजधानी मच्छी तालाब गुडयारी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा के बागी व यूवा नेता बसंत अग्रवाल ने कहा कि भाजपा में युवाओं की अपेक्झा की मुद्दे को लेकर तीब्र हमला बोला है।साजा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ना, उक्ट दोनो विधानसभा में भाजपा की हार का प्रमुख कारण बना ।बात यह है कि बसंत पश्चिम विघनसभ भारी जन सम्पर्क है तो वही साजा में भी मजबूत पकड़ है।इन दोनों विधानसभा में बसंत की अनुपस्थिति और उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने का खामियाजा भाजपा के दोनों प्रत्याशी को करारी हार भुगतना पड़ा बसंत अग्रवाल ने एक बयान जारी करते हूए कहा कि भाजपा के प्रति तन मन धन से समर्पित है । के बावजूद उन्हें किसी के बहकावे में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।,जबकि पार्टी को सर्वोपरि मानकर टिकट की मांग जी थी । पार्टी में हमेश युवाओं की ही उपेक्षा की है। इसी के परिणाम है कि भाजपा आज 15साल राज करने के बाद सिर्फ 15 ही सीट में सिमट कर रह गई । कहा कि पार्टी को कर्मठ व सक्रिय की जरूरत है ।