November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर : प्रार्थी नसर सिद्धकी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौंक  , रायपुर ने थाना कोतवाली रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.11.2019 को वह अपने निवास पुलिस आफिसर मेस एन.एक्स.ई. बी-3 में थे कि उनके मोबाईल नंबर 9425522705 में मोबाईल नंबर 8858996788 से फोन आया जिसके धारक द्वारा अपना नाम उमेश मिश्रा बताया गया उनके द्वारा उक्त मोबाईल नंबर के धारक को फोन करने का कारण पूछने पर मोबाईल धारक द्वारा प्रार्थी के साथ गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी देते हुये कहा गया कि तुम कहीं के भी एस.पी. डी.एस.पी. हो तुमको हम उठवा देगें एवं गोली मार देंगें। प्रार्थी द्वारा उसको अभद्रता से बात करने से मना करने के बाद भी उसके द्वारा बार बार फोन कर कहा गया कि मै किसी और के नाम से रिपोर्ट कर किसी झूठे केस में तुमको फंसा दूंगा एवं कोर्ट के चक्कर कटवाउंगा। जिस पर उक्त मोबाईल धारक के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 525/19 धारा 507 भादवि. एवं 67ए आई.टी. एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ एच शेख महोदय द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक को धमकी देने वाले आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त मोबाईल नंबर के अज्ञात धारक के विरूद्ध थाना गंज में भी आकाश पाण्डेय, केन्द्रीय जेल प्रहरी द्वारा भी जेल के लैण्ड लाईन नंबर में फोन कर अश्लील गाली गलौच कर धमकी देने के संबंध में अपराध पंजीबद्ध कराया गया है, साथ ही आरोपी द्वारा इसी तरह का फोन बहुत से शासकीय अधिकारियों को भी लगातार कर उनके साथ अभद्रता की जा रही है एवं आरोपी के विरूद्ध अन्य जिलों में भी इसी तरह के बहुत से अपराध पंजीबद्ध है। टीम द्वारा आरोपी के मोबाईल नंबर का तकनीकी सेल से जानकारी प्राप्त कर आरोपी को चिन्हांकित किया गया एवं उसकी उपस्थित मुम्बई में होने से टीम मुम्बई रवाना हुई। टीम द्वारा आरोपी को लोकेट किया जाकर उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में रेड कार्यवाही करते हुये आरोपी मनीष तिवारी को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मूलतः नैनी (उत्तर प्रदेश) का निवासी है और मुंबई स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त सिम एवं मोबाईल फोन जप्त किया गया है। आरोपी के मोबाईल फोन की जांच करने पर उसमें छ.ग. के सभी जिलों के पुलिस, जेल एवं राजस्व अधिकारियों तथा राजनेताओं के मोबाईल नंबर सेव पाये गये है। आरोपी को यह सभी नंबर कहां से मिले और उसके द्वारा इस तरह से फोन करके सभी के साथ गाली गलौच क्यों किया जाता था के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपी के विरूद्ध बस्तर, बिलासपुर एवं दुर्ग में भी है अपराध एवं शिकायत दर्ज। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी – मनीष तिवारी पिता रति लाल तिवारी उम्र 28 साल निवासी ग्राम तनगड़ी थाना ज्ञानपुर जिला भदोही (उ.प्र.) हाल पता – नवी मुम्बई।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT