November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर :  डी डी नगर थाना में प्रार्थी धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह समता कालोनी मकान नबंर सी/199 में रहता है तथा उक्त मकान नंदन स्टील प्लांट सिलतरा का आॅफिस है। नंदन स्टील प्लांट का मालिक अशोक अग्रवाल है एवं प्रार्थी उक्त स्टील प्लांट में सुपरवाईजर का काम करता है, जो प्लांट का कैश रकम व बैंक संबधी कार्य करता है। प्रार्थी कैश रकम को सेठ लोगो के पास पहुंचाने का काम भी करता है। प्रार्थी सामान्यतः गुरूवार शुक्रवार व शनिवार को कैश रकम सेठ लोगो के पास पहुंचाता हुं। दिनांक 15.11.19 के प्रातः करीबन 10.00 बजे प्रार्थी समता कालोनी के उक्त आफिस से हरे रंग के बैग में 26 लाख 50 हजार रूपये अपने स्कुटी क्रमांक ब्ळ-04-ज्ञठ-9406 के डिक्की में रखकर नवीन कुमार कारीवाला सेठ को वालफोर्ट सिटी देने जाने के लिये निकला था आफिस से सुन्दर नगर मदर प्राईड स्कुल के पहले पहुंचा था कि दो व्यक्ति वहां पर मोटर सायकल मंे आये और अपने आप को क्राईम ब्रान्च के अधिकारी होना बताकर प्रार्थी के जेब व स्कूटी की डिक्की की तलाशी लेने लगे, स्कुटी के डिक्की को खोले तो हरे रंग के बैंग में 26 लाख 50 हजार रूपये रखा था उसे निकाले व एक आदमी बोला कि इसका हिसाब आपको क्राईम ब्रान्च आफिस गंज फाफाडीह मंे आकर देना है साथ चलो कहकर एक आदमी प्रार्थी के साथ उक्त रकम से भरे बैंग को लेकर उसके साथ स्कुटी में बैठा तथा प्रार्थी को स्कुटी चलाने बोला तो प्रार्थी स्कुटी चला रहा था। दूसरा व्यक्ति अपने मोटर सायकल में आगे – आगे निकला प्रार्थी स्कुटी चला रहा था तो उसके पीछे बैठा व्यक्ति प्रार्थी को गाडी तेज चलाने बोला जिस पर वह बोला मै इससे ज्यादा तेज स्कुटी नही चला सकता तो वह करीब 400 मीटर आगे ले जाकर प्रार्थी को रोका और अपने साथी जो आगे – आगे मोटर सायकल में चल रहा था रूपये से भरा बैग को लेकर उसके मोटर सायकल में जाकर बैठा और प्रार्थी को क्राईम ब्रान्च आफिस आओ कहकर मोटर सायकल तेजी से चलाकर भाग गये। प्रार्थी अपने सेठ नवीन अग्रवाल को फोन किया वह फोन नहीं उठाये तो रूपल जैन को फोन करके बताया तो रूपल जैन बोला पहले आॅफिस समता कालोनी आइये तब प्रार्थी समता कालोनी आफिस जाकर घटना की बात वहां उपस्थित स्टाफ को बताया फिर क्राईम ब्रान्च आॅफिस गंज फाफाडीह गये तो पता चला की कोई क्राईम ब्रान्च आफिस वहां नही है न कोई क्राईम ब्रान्च के आधिकरी है। उक्त दोनों व्यक्ति अपने आप को क्राईम ब्रान्च का आधिकारी बता कर प्रार्थी के साथ छल कर उसके स्कुटी के डिक्की में रखे 26 लाख 50 हजार रूपये को लेकर धोखाधडी कर फरार हो गये उक्त व्यक्ति जो मोटर सायकल मे बैठे थे नीले रंग का ग्लैमर गाडी दिख रहा था एक व्यक्ति नीला सफेद लाईन वाला शर्ट व फौजी प्रिंट वाला पेन्ट पहना था व दूसरा व्यक्ति हल्के नीले रंग का हाफ शर्ट व काला रंग जैसा पेन्ट पहना था पुलिस वालो जैसा जूता व गाडी में डन्डा रखे थे। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 416/19 धारा 419, 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ एच शेख महोदय द्वारा क्राईम ब्रांच के नकली अधिकारी बनकर लाखों रूपये की ठगी की घटना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, शहर रायपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, अपराध रायपुर, नगर पुलिस अधीक्षक, पुरानी बस्ती, नगर पुलिस अधीक्षक उरला रायपुर एवं थाना प्रभारी डी.डी.नगर को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा ठगी की घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर प्रकरण के प्रार्थी तथा आसपास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ प्रारंभ किया गया एवं साथ ही मुखबीर लगाये गये। घटनास्थल व आसपास लगे सैकड़ों सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों को खंगालने के साथ – साथ अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण भी किया गया। टीम द्वारा इस प्रकार की घटना कारित करने वाले पुराने एवं हाल में ही जेल से रिहा हुए आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर इनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखते हुये अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। तकनीकी विश्लेषण के दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को आरोपियों द्वारा घटना कारित करने हेतु उपयोग की गई एक नई तरीका वारदात की जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपियों द्वारा घटना कारित करने के लिये सेम माॅड़ल के फर्जी गाड़ी नंबर का उपयोग करके घटना कारित किया गया है और साथ ही घटना करने से पूर्व दो बार गाड़ी के नंबर को चेंज किया गया है, जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके। टीम द्वारा लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था, आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर पृथक – पृथक टीम आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गुजरात एवं उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। आरोपी चन्द्रशेखर तल्लोली को बड़ोदरा (गुजरात) में नर्मदा किनारे स्थित आश्रम से एवं आरोपी अंकित मिश्रा को नैनी (उ.प्र.) से हिरासत में लेकर रायपुर लाया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नंदन स्टील के कर्मचारी आनंद सिंह ठाकुर के साथ मिलकर उन्होंने यह योजना बनायी थी एवं घटना कारित करने से पूर्व लगातार 15 दिनों तक उन्हांेने रेकी कर घटना करने की तैयारी की थी। पूर्व योजनानुसार घटना दिनांक को चन्द्रशेखर तल्लोली एवं उसका एक अन्य साथी नंदन स्टील के कर्मचारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा का पीछा करते हुये उन्होंने उसे क्राईम ब्रांच का कर्मचारी बनकर ठगा था। घटना दिनांक को योजना बनाने वाला नंदन स्टील का कर्मचारी आनंद कुमार सिंह किसी को संदेह न हो इसलिये आॅफिस देर से गया था एवं योजना बनाने वाला दूसरा आरोपी अंकित घटना दिनांक के 15 दिन पूर्व ही योजना बनाकर उ.प्र. चला गया था एवं वहीं से फोन के माध्यम से व आरोपियों से संपर्क में रहकर घटना की तैयारी करा रहा था। अब तक घटना में शामिल 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं अन्य 02 आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों से नगदी 8,00,000/- रूपये एवं 04 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
01. आनंद कुमार सिंह उर्फ गोलू पिता अमरेन्द्र सिंह उम्र 22 साल निवासी ग्राम लक्ष्मण छपरा थाना डोकटी जिला बलिया (उ.प्र.)। हाल पता – भनपुरी धनलक्ष्मी नगर थाना खमतराई रायपुर।
02. अंकित मिश्रा पिता रायबाबू मिश्रा उम्र 22 साल निवासी भरहा करछना इलाहाबाद (उ.प्र.) हाल पता – नयनी थाना औद्योगिक क्षेत्र इलाहाबाद (उ.प्र.)
03. चन्द्रशेखर तल्लोली पिता अवन्ना तल्लोली उम्र 35 साल निवासी ग्राम अवलरनूर थाना बागेवाड़ी जिला बिजापुर (कर्नाटक) हाल पता – वासना वायली रोड बड़ोदरा (गुजरात)।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT