होली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा किया गया फ्लैग मार्च
HNS24 NEWS March 10, 2020 0 COMMENTSरायपुर : -होली त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख एच. की उपस्थिति में अति. पुलिस अधीक्षक शहर प्रफुल्ल ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू अमृता सोरी, अति पुलिस अधीक्षक अपराध पंकज चंद्रा, अति पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती, सिविल लाईन, उरला, कोतवाली, आजाद चैक एवं रायपुर शहर के समस्त थाना प्रभारी द्वारा आज दिनांक 09.03.2020 को रायपुर पुलिस बल एवं सशस्त्र बल के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा शहर के समस्त थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। होली के मौके पर लड़ाई-झगड़े की नौबत न आए और लोग शांति से होली मनाएं इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। होली से पहले व होली के दिन के लिए पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। रायपुर पुलिस द्वारा जिले को अलग-अलग जोन में बांटा गया है तथा प्रत्येक थाना क्षेत्र में फिक्स पीकेट्स लगाया है, पीसीआर और बाइक पेट्रोलिंग होली पर गश्त कर हुड़दंगियों की निगरानी करते रहेंगे। सभी थाना व ट्रैफिक प्रभारियों को अल्कोहल सेंसर उपलब्ध करवाए गए है। जिससे वे शराबियों पर नकेल कस सके। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि शराब के नशे में पकड़े गए लोगों को होली पर्व पर जेल के अंदर ही बंद करके रखे। हुड़दंग करने वालों, शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों व महिलाओं/लड़कियों पर गुब्बारे फेंकने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने, साथ ही सार्वजनिक वस्तुओं को नुकसान पहुंचाने वालों से भी सख्ती से निपटने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके लिए जगह-जगह महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों को सादे कपड़ों में भी तैनात किया गया है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चैकस करने के लिए गश्त करने के निर्देश दिए हैं। पीसीआर व बाइक राइडरों की विशेष गश्त भी सुनिश्चित की गई है। इस त्योहार को भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग होली तो मनाएं लेकिन किसी के साथ जबरदस्ती न करें। अगर कोई इस तरह की हरकत करता हुआ पाया गया तो पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। होली त्यौहार को शांति एवं भाईचारे से मनाने रायपुर पुलिस अपील करती हैं।