November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : राजधानी के थाना उरला क्षेत्रातंर्गत औद्योगिक क्षेत्र से खड़ी ट्रक एवं उसमें लोड
लाखों की लोहे का सामान चोरी कर ट्रक कटिंग करने वाले 05 आरोपी एवं 02 अपचारी बालक सहित कुल 07 गिरफ्तार हुए । मामला यह है कि प्रार्थी इन्द्र प्रकाष चन्द्राकर ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सौरभ रोलिंग मिल्स प्रा0लि0 उरला रायपुर छ.ग. में महा प्रबंधक के पद पर कार्यरत् है। दिनांक 08.09.19 के दोपहर 02.30 बजे सौरभ रोलिंग मिल्स से ट्रक क्रमांक ब्ळ04.श्रब्.9089 इंजन नंबर ठ591803121म्63258466 चेचिस नंबर ड।ज्448033ब्2म्10851 माॅडल 2012 पुराना कीमती 8,00000/- में लोहे से बना डै – ठप्स्स्म्ज् 30.680 टन कीमती 984706/- जुमला कीमती 17,84,706/- भरकर चालक राम देव को अग्रसेन री रोलरर्स कंपनी उरला भेजे थे, जो कि फैक्ट्री अन्दर अधिक गाड़ी लगी होने के कारण हमारी कंपनी की गाड़ी को अग्रसेन री रोलरर्स के सामने रोड में खड़ी कर खाली होने का इंतजार कर रहा था, कि रात में अग्रसेन कंपनी के सामने गाड़ी खड़ी कर ड्रायवर दिनांक 08.09.19 के 08.00 बजे रात करीब अपने घर चला गया था, सुबह आज दिनांक 09.09.19 को वापस 09.00 बजे आकर देखा तो ट्रक माल सहित जहां खड़ी किया था, वहां नहीं था, आस पास पता तलाश किया गया कोई पता नही चला, ट्रक को माल सहित कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उरला में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 412/19 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। औद्योगिक क्षेत्र से लाखों रूपये की ट्रक एवं उसमें लोड लोहे के सामान की चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक उरला को आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये, जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक उरला द्वारा एक विषेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध मंे प्रार्थी एवं ट्रक के चालक से विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही कंपनी में कार्यरत अन्य कर्मचारियों/वाहन चालकों तथा पूर्व में काम छोड चुके चालकों के संबंध में भी पतासाजी किया जाकर उनसे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ – साथ मुखबीर लगाये गये। टीम द्वारा इस तरह के अपराध कारित करने वाले एवं हाल ही में जेल से रिहा हुये आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक किया जाकर इनकी गतिविधियों पर निगाह रखीं जा रही थी। सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के विष्लेषण के दौरान टीम को चोरी गये ट्रक के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर टीम द्वारा थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत टाटीबंध स्थित एक यार्ड में रेड कार्यवाही किया गया जहां पर चोरी की उक्त ट्रक को आरोपियों द्वारा कटिंग कर दिया गया था। पूछताछ में आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटना को कारित करने के साथ – साथ ट्रक को कटिंग करना स्वीकार किया गया। आरोपियों की निषानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की गई ट्रक को कटिंग हालत में एवं उमें लोड लोहे का सामान तथा घटना में प्रयुक्त गैस कटर, 01 नग अल्टो कार एवं 01 नग मोटर सायकल जप्त किया गया है। आरोपियों/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी/अपचारी
01. देवेन्द्र सिंह उर्फ मल्लू पिता हाजरा सिंह उम्र 50 साल निवासी आईडिया कालोनी कबीर नगर रायपुर।
02. गौरव दीप ढील्लन पिता जुगेन्दर सिंह उम्र 26 साल निवासी वीर सावरकर नगर हीरापुर कबीर नगर
रायपुर।
03. प्रकाष जागीड़ पिता वेद प्रकाष जागीड़ उम्र 34 साल निवासी मारूति इन्क्लेव आमानाका रायपुर।
04. अलगू साव पिता अलियार साव उम्र 38 साल निवासी अषोक नगर गुढियारी रायपुर।
05. जितेन्द्र दुबे पिता मतरू दुबे उम्र 35 साल निवासी कबीर नगर रायपुर।
06. अपचारी बालक 02।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT