नगरपालिक लाज मामले में कांग्रेस नेता अजयसिंह के आरोप को कांग्रेसी पार्षदों ने ही दिखाया ठेंगा
HNS24 NEWS September 12, 2019 0 COMMENTSकुशल चोपड़ा : बीजापुर : बीजापुर जिले में पिछले कुछ दिनों से जिला मुख्यालय में बन रहे नगरपालिका लाज को जिले के ठेकेदार किरण रेड्डी को देने को लेकर कांग्रेसी नेता अजयसिंह ने नगरपालिका के मुख्यकार्यपालन अधिकारी पर सांठगांठ का आरोप लगा के धरना करने की चेतावनी दी थी , अजयसिंह सहित कांग्रेस पार्षद पुरुषोत्तम सल्लुर ने आरोप लगाया था कि लाज को बिना पार्षदों की जानकारी के जबरन किरण रेडडी को दिया गया है जिसमे नियमो का पालन नही हुआ।
मामले को लेकर नगरपालिका मुख्यकार्यपालन अधिकारी पवन मेरिया के सामने वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद सल्लुर 19 अगस्त 2019 की बैठक में रखा जिस पर परिषद में अगली बैठक के दिन विस्तृत चर्चा करने की बात हुई उसके बाद 11 सितम्बर को पुनः नगरपालिका परिषद की बैठक हुई जिसमें पार्षद पुरुषोत्तम सल्लुर ने लीज प्रक्रिया को गलत बताते हुए अनुबन्ध केंसल करने के साथ दुबारा नीलामी करने की बात रखी,जिस अधिकारी द्वारा परिषद सदस्यो से चर्चा कर अनुमोदन कराया जिस पर 15 पार्षदों में से 14 पार्षदों ने अनुबन्ध को नियमतः एंव नगरपालिका के हित मे सही बता कर अपनी सहमति जताई।
नगरपालिका सीएमओ पवन मेरिया ने बताया कि जिला कार्यालय द्वारा पुराने बस स्टेंड के लाल बंगला को तुड़वाकर काम्प्लेक्स का निर्माण करा नगरपालिका को दिया जो अभी निर्माणधिन है।उस पर कलेक्टर के निर्देशानुसार उस पर पालिका की आय बढ़ाने के लिए परिषद की बैठक 10 अप्रेल 2018 को कर 35 लाख की लागत में लाज बनाने का निर्णय लिया जिसमे पूरी लागत नीलामी प्रक्रिया से ही करने की चर्चा हुई जिस पर बन्द लिफाफा नीलामी प्रक्रिया चालू की गई जिसके लिए तीन अखबारों में निविदा प्रकशित की गई जिस पर 9 लोगो ने आवेदन लिया लेकिन 3 लोगो ने ही नीलामी में हिस्सा लिया जिसमे जय माँ वेंकटेश्वरी स्टील एंड फेबिरिकेशन की बोली सबसे ज्यादा 68 लाख 11 हजार होने पर उसके साथ 30 साल की लीज के लिए स्टाम्प अनुबन्ध किया गया इस अनुबन्ध के लिए पंजीयन व मुद्रक विभाग को 6लाख 52 हजार की स्टाम्प ड्यूटी भी नीलामीकर्ता ने जमा कराई वंही अभी निर्माण कार्य प्रगति पर है इस दौरान नीलामी कर्ता ने अपनी पहली किस्त 17 लाख रुपये की समय पर जमा भी की गई , पालिका को इस लाज से जंहा 35 लाख की राशि का फायदा हुआ वंही 7200रुपये प्रति माह किराया से 25 लाख 92हजार की राशि भी मिलेगी
कांग्रेस नेता अजय सिंह के आरोप के बाद वापस नगरपालिका के परिषद में मामले को रखने पर पार्षदो ने एक बार फिर पालिका के निर्णय को हित में बताते हुए 15 पार्षदों में से 14 पार्षदों ने अपनी सहमति दी।
इधर उक्त पालिका लाज को लेने वाले किरण रेड्डी ने बताया कि उन्होंने पूरी प्रक्रिया के साथ लाज का अनुबन्ध कराया है और जबरन राजनीति के चलते मामले को तूल दिया जा रहा है जबकी मेरा किसी भी पार्टी से कोई सबन्ध नही है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म