चरण दर्शन आज ही होगा “श्री राधाष्टमी महा महोत्सव 6 सितंबर शुक्रवार
HNS24 NEWS September 5, 2019 0 COMMENTSरायपुर : राजेन्द्र पारख दिलीप केडिया ने विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि राधा जी का किस तरहजन्म हुआ : वृषभानु राजा की कोई संतान नहीं थी राजा रोज यमुना नदी में सूर्य को जल अर्पण करने जाते थे, एक दिन कुछ चमकता हुआ ,राजा के तरफ बहते हुए आया,जो स्वर्णकमल पुष्प थी, जिसमें ,श्री राधारानी विराजमान थी ,इसी तरह राधा रानी का जन्म हुआ, लेकिन राजा परेशान थे क्योंकि राधा रानी की आंख बंद थी , तभी नारद जी बताएं कि नंदगांव में भी नंदलाल का जन्म हुआ है अगर आप उसका दर्शन करा दे तो राधा रानी जी देखने लगेगी, क्योकि लक्ष्मी जी की शर्त थी, की जब भी मैं पृथ्वी पर अवतार लूंगी सबसे पहले आपका दर्शन करूंगी तभी आंखे खोलूँगी,
मंगल आरती सुबह 4:30
तुलसी पूजा सुबह 5:00 बजे*
गुरु पूजा सुबह 7:30 पर
श्रृंगार दर्शन सुबह 8:30 बजे*
धूप आरती सुबह 9:00 बजे*
राधारानी बाललीला गुणगान सुबह 9:00 से 10:00
हरि नाम कीर्तन सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक
महाअभिषेक सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक
छप्पन भोग अर्पण दोपहर12:30
राजभोग आरती 1:30 से 2:00 बजे तक
प्रसादम 2:00 बजे से
उस्थापना आरती 4:15 पर
संध्या आरती संध्या 7:00 बजे
शयन आरती रात्रि 8:30 से 9:00 तक
नोट राधा रानी चरण दर्शन सुबह 8:30 से रात्रि 9:00 तक रहेगा
श्री श्री राधारास बिहारी मंदिर ,इस्कॉन
टाटी बंध रायपुर।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- रायपुर दक्षिण में फिर खिला कमल, 46 हजार से भी अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को मिली ऐतिहासिक विजय