कट्टा से डरा धमकाकर फायर कर पेट्रोल पंपों में लूट करने वाले प्रतापगढ़ (उ.प्र.) के दो अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार
HNS24 NEWS September 5, 2019 0 COMMENTSरायपुर : प्रार्थी लीलाधर साहू पिता जगन्नाथ साहू उम्र 43 साल निवासी दोदेंखुर्द थाना विधानसभा जिला रायपुर ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गुरू फ्यूल्स चरौदा धरसींवा में करीबन 09 साल से कैशियर के पद पर काम करता है। दिनांक 28.08.2019 को 20ः00 बजे से प्रातः 09ः00 बजे तक प्रार्थी ड्îिूटी में था तथा उसके साथ संतोष खुंटे, कोमल वर्मा एवं अमर सिन्हा भी ड्यूटी में थे। रात्रि करीबन 23ः06 बजे एक मोटर सायकल में सवार होकर तीन युवक आये जो अपना चेहरा ढंके हुये थे धरसींवा की दिशा से आये और मोटर सायकल को पेट्रोल पंप के काउंटर के पास खडी करके एक लूटेरा प्रार्थी के पास आया जो हाथ में कट्टा जैसा हथियार रखा था जो कट्टा के बल पर प्रार्थी से गल्ला को खुलवाकर गल्ला में रखें नगदी रकम को लूट लिया। एक लूटेरा कट्टा दिखाकर प्रार्थी के सामने खडा रहा तथा एक लूटेरा आफिस में घुस गया और आफिस को पूरा चेक किया। जो लूटेरा गल्ला से पैसा लूटा था वही लूटेरा कोमल वर्मा को कट्टा दिखाकर कोमल वर्मा का एम आई कंपनी का मोबाईल फोन को लूट लिया उसके बाद वही लूटेरा संतोष खुंटे सेे डीजल पेट्रोल बिक्री रकम को भी लूट लिया तथा काउंटर में रखे प्रार्थी के सैमसंग मोबाईल फोन तथा आॅफिस के एम आई मोबाईल फोन को भी लूट लिया। लूटेरा काउंटर में रखें करीबन 22,000 रूपये संतोष खुंटे से 15,000 रूपये, अमर सिन्हा से 2,500 रूपये एवं कोमल वर्मा से 500 रूपये कुल करीबन 40,000 रूपये तथा 04 नग मोबाईल फोन को लूटकर भाग गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 427/19 धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
ठीक इसी तरह की घटना मोटर सायकल सवार अज्ञात आरोपियों द्वारा जिला बेमेतरा के थाना बेमेतरा क्षेत्र में दिनांक 30.08.19 को घटित की गई जिसमें प्रार्थी ललित रजक पिता मलखाम रजक उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं. 09 कोबिया ने थाना बेमेतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बेमेतरा निवासी अखिलेश शर्मा के रायपुर रोड स्थित कोबिया में अम्बिका पेट्रोल पम्प में काम करता है। प्रार्थी दिनांक 29.08.2019 को शाम 05ः30 बजे अपने साथी शुभम कश्यप निवासी गुनरबोड, धनेश्वर साहू निवासी बहेरा (घिवरी) के साथ ड्îिुटी पर उपस्थित था कि रात्रि 12ः00 बजे लगभग प्रार्थी और धनेश्वर साहू पेट्रोल पम्प के कार्यालय सामने के कमरा में बिस्तर लगा कर लेटे हुये थे तथा जाग रहे थे एवं शुभम कश्यप कार्यालय के पीछे कमरा में बैठा हुआ था। दिनांक 30.08.19 के रात्रि 01ः00 बजे लगभग तीन अज्ञात व्यक्ति एक मोटर सायकल से पेट्रोल पम्प के कार्यालय के पास आकर मोटर सायकल को खडी कर कार्यालय के शीशा को खटखटाने लगे तब उन्हें देख कर शुभम कश्यप ने प्रार्थी व धनेश्वर साहू को उठाया तब दोनों उठ कर देखे तो तीनों व्यक्ति अपने-अपने हाथ में पिस्टल जैसे हथियार रखंे थे और चेहरा में कपडा बांधे हुये थे जिन्हें देख कर दरवाजा नहीं खोले तब वे लोग अपने पास रखे पिस्टल से ठोक कर शीशा को तोड दिये और उसमें से एक व्यक्ति कार्यालय अंदर घुस गया और मारपीट करने लगा जिसे धनेश्वर साहू पकड लिया था। प्रार्थी बाहर खडे दो लोगों को भगाने के लिये अंदर से ही डण्डा से मारने लगा तब वे दोनों हत्या करने की नियत से प्राणघातक हमला कर अपने हाथ में रखे बंदुक से फायर कर प्रार्थी को गोली मार दिये जिससे सीने में दाहिने तरफ गोली लगकर खून निकलने लगा उसके बाद वे तीनों मोटर सायकल से भाग गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना बेमेतरा में अपराध क्रमांक 470/19 धारा 307, 460, 34 भादवि. एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पेट्रोल पंप में कट्टा दिखाकर लूट करने एवं कट्टा से फायर कर प्राणघातक हमला करने की घटनाओं को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रायपुर द्वारा गंभीरता से लिया जाकर रायपुर पुलिस की एक विषेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये। टीम द्वारा रायपुर के घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण करने के साथ -साथ जिला बेमेतरा के घटना स्थल का भी निरीक्षण किया गया। घटना के संबंध में प्रार्थियों एवं पेट्रोल पंप में घटना के दौरान उपस्थित कर्मचारियों व आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाये गये। घटनास्थलों व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों का फुटेज प्राप्त किया जाकर फुटेजों को खंगालने के साथ – साथ अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विष्लेषण भी किया गया। पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारी एवं पूर्व में काम छोडे चुके कर्मचारियों के संबंध में भी पतासाजी कर उनसे विस्तृत पूछताछ करते हुये इनकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखीं जा रही थी। तरीका वारदात के आधार पर घटना किसी अंतर्राज्यीय गिरोह द्वारा कारित करना प्रतीत हो रहा था। जिस पर टीम द्वारा अंतर्राज्यीय आरोपियों के संबंध में भी पतासाजी कर उनके संबंध में जानकारी प्राप्त कर तस्दीकी करते हुये अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को आरोपियों के संबंध में अहम सुराग प्राप्त हुआ एवं आरोपियों की उपस्थिति प्रतापगढ़ (उ.प्र.) में होना पाया गया। जिस पर टीम प्रतापगढ़ (उ.प्र.) रवाना होकर लगातार एक सप्ताह तक कैम्प कर आरोपियों की पतासाजी करते हुये आरोपियों को चिन्हांकित करने में सफलता मिली तथा आरोपियों को लोकेट किया जाकर टीम द्वारा आरोपी मोह0 ओसामा एवं मोह0 षाहरूख को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा अपने एक अन्य साथी अजीत गौतम के साथ मिलकर उक्त दोनों घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी मोह0 ओसामा एवं मोह0 षाहरूख के कब्जे से 01 नग देषी कट्टा, 03 नग जिंदा कारतूस, 02 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त सुपर स्प्लेण्डर मोटर सायकल जप्त किया जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अजीत गौतम की पतासाजी कर उसके छिपने के हर संभावित स्थानों पर लगातार रेड कार्यवाही कर गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी
01. मोह0 ओसामा पिता जाकिर हुसैन उम्र 20 साल निवासी ग्राम बोजवा थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेष)।
02. मोह0 षाहरूख पिता मोह0 षरीफ उम्र 20 साल निवासी ग्राम सेमर सरईया थाना लालगंज प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेष)।
आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं माल बरामद करने में सउनि. लिखन सिंह वर्मा, प्र.आर. संतोष सिंह, जमील खान, प्रेमराज बारिक, सरफराज चिष्ती, महेन्द्र राजपूत, आर. सुनील सिलवाल, राकेष पाण्डेय, सुरेष देषमुख, घनष्याम साहू, नितेष सिंह एवं रवि प्रभाकर का विषेष योगदान रहा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय