November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : दिनांक22 जुलाई 2019/छत्तीसगढ़ प्रदेश मरार पटेल समाज की आवश्यक बैठक आज महामाई पारा स्थित प्रदेश कार्यालय पटेल भवन के सभाकक्ष में प्रदेश अध्यक्ष  राजेन्द्र नायक पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष  सुनील पटेल संरक्षक श्री ब्रम्हदेव पटेल और संरक्षक  टी.आर.पटेल के मार्गदर्शन में आहूत की गई। बैठक में प्रदेश स्तरीय मरार पटेल समाज के सभी राज अध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र नायक ने संबोधित करते हुए कहा कि मरार समाज को एकजुटता के साथ आगे आना होगा जिससे समाज विकास के पथ पर अग्रसर हो सके। पटेल ने शासन द्वारा मिलने वाली सभी योजनााओं का लाभ समाज के निचले स्तर के लोगों तक पहुंचाया जायें जिससे योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके। प्रदेश सरकार द्वारा चलायें जा रहे बाडी योजना का लाभ उठायें हमारें के लोग समाज मूल रूप से साक-सब्जियों का व्यवसाय करते है इसके लिए उद्यान विभाग द्वारा पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है इस योजना का लाभ समाज के लोग अधिक से अधिक ले।  पटेल ने समाज को पूर्ण शराब बंदी के लिए प्रत्येक ग्राम में अभियान चलाकर पटेल समाज को नशामुक्त समाज बनाने की अपील उपस्थित सदस्यों से की हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कोसरिया मरार पटेल समाज का जनगणना, राज, तहसील, जिला, प्रदेश के समाजिक चुनाव नियम को एक करने तथा दशगात्र में आर्थिक सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सामाजिक भवन में बाहर से आने वाले सामाजिक बंधुओं के लिए अतिथि गृह निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है इसकी जानकारी उपस्थित पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने अगामी 11 अगस्त को दुर्ग में होने वाले कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने उपस्थित लोगों से अपील की है।

कार्यकारिणी अध्यक्ष सुनील पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक बंधु अपने पुत्र-पुत्रियों को शिक्षा ग्रहण अवश्यक करायें जिसे हमारा समाज सशक्त हो सके।  पटेल ने कहा कि समाज के लोगों को एकजुटता के साथ कार्य करना होगा और सभी को समाज के गतिविधियों से जुड़ना अतिआश्यक है। संरक्षक  ब्रम्हदेव पटेल ने कहा कि बदलते परिवेश के अनुसार शादी, सगाई में होने वाले फिजुल खर्चो से बचने के लिए के लिए प्रतिवर्ष समाज में सामूहिक विवाह का आयोजन करने तथा मृत्युभोज पर प्रतिबंधित करने की अपील समाज के लोगों से किया। महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष श्री पवन पटेल ने कहा कि समाज के लोगों को शिक्षित होने के साथ-साथ राजनीति के क्षेत्र में आगे आना होगा हमारा समाज के लोग को आने वाले नगरीय निकाय के चुनाव में अपना प्रतिनिधित्व कर के समाज को गौरान्वित करें और सफलता हॉसिल करे जिससे समाज का विकास हो। इस अवसर पर  पुरूषोत्तम पटेल, त्रिपुरारी, गयाराम, शंकर, एन.के पटेल, तेजराम, नारायण, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष  रूखमणी पटेल, कार्यकारिणी अध्यक्ष श्रीमती रानी, पटेल, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष ईश्वर पटेल, कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष लिलार सिंह पटेल, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष  दुलेश्वर पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सोमनाथ पटेल, विधि प्रकोष्ठ होमेन्द्र, आईटी प्रमुख  कुमार पटेल बसंत पटेल, संचालक  केशव, खेलुराम पटेल, कृषि प्रकोष्ठ अध्यक्ष  मोहन पटेल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष  महेन्द्र पटेल, सुनील पटेल, यझदेव, अंकेक्षक  पंकज पाटिल, हरीश पटेल, फिरंगी पटेल, बंशीलाल पटेल, प्रदेश के समस्त राज अध्यक्ष, सचिव, जिला, तहसील, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित हुये।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT