रायपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स तथा आबाकरी एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 21.01.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई डेरापारा आडवानी स्कुल के पास एक व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से शराब रखकर बिकी कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम तिहारू केंवट पिता परदेशी केंवट उम्र 50 वर्ष सा. डेरापारा आडवानी स्कुल के पास थाना खमतराई का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा तलाशी लेने पर 87 पौवा देशी मंदिरा प्लेन रखा होना पाया गया। शराब रखने के संबंध में तिहारू केंवट से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा टीम के सदस्यों को किसी प्रकार को काई भी दस्तावेज प्रस्तुत न कर गुमराह किया जा रहा था।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी तिहारू केंवट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 87 पौवा देशी मंदिरा प्लेन किमती 7830 रू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 44/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी -तिहारू केंवट पिता परदेशी केंवट उम्र 50 वर्ष सा. डेरापारा आडवानी स्कुल के पास थाना खमतराई रायपुर।
RELATED ARTICLES
Recent Posts
- सैफ अली खान हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम को लेकर एक डॉक्टर ने सवाल उठाए
- अवैध रूप से शराब बिकी करते आरोपी तिहारू केवंट गिरफ्तार
- नगरीय निकाय आम निर्वाचन के मद्देनजर अस्त्र-शस्त्र थाने में जमा करने के लिए आदेश पारित
- प्रदेश भर के सभी जिलों में चल रही आरक्षक भर्ती, वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया को रद्द किया जाये
- निगम मुख्यालय में डिजिटल साक्षरता पर आधारित कार्यशाला में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को डिजीटल पेमेंट फ्राड,वाइरस, साइबर बुलिंग आदि से बचने इंटरनेट के उपयोग हेतु सावधानियां बतलाई