आत्महत्या का कृषिगत् कारणों जैसे कीट प्रकोप, फसल क्षति, कर्ज और भुखमरी आदि से कोई संबंध नहीं
HNS24 NEWS November 4, 2020 0 COMMENTSरायपुर 04 नवम्बर 2020/ कलेक्टर डाॅ एस. भारतीदासन ने आज प्रकाशित् समाचार को संज्ञान में लेते हुए रायपुर जिले के अभनपुर तहसील के ग्राम तोरला में प्रकाश तारक के आत्महत्या संबंधी प्रकरण में अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अभनपुर निर्भय साहू को संयुक्त जांच दल के माध्यम से जांच करने को कहा।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने तहसीलदार अभनपुर और नायब तहसीलदार गोबरा नवापारा की संयुक्त टीम के साथ ग्राम तोरला में ग्रामवासियों, हल्का पटवारी, जन प्रतिनिधियों और मृतक परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में जांच कर पंचनामा तैयार किया।
संयुक्त प्रतिवेदन में अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अभनपुर ने बताया कि मृतक प्रकाश तारक मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और 4 बच्चे है। संयुक्त परिवार बंटवारा में प्राप्त 1.79 हेक्टेयर भूमि में प्रकाश तारक कृषि करता था। उसे मनरेगा से जाॅब कार्ड भी मिला है। पारिवारिक बंटवारा में उसे तीन कमरा और एक किचन वाला मकान मिला है। मृतक के उपर कोई कर्ज नहीं था। उसके परिवार को नियमित रूप से शासकीय उचित मुल्य दुकान से चावल प्रदाय किया गया था। परिवार में भुखमरी की नौबत नहीं है। मृतक के घर से 1 कट्टा धान शासकीय उचित मूल्य दुकान से प्राप्त चावल पाया गया। हल्का पटवारी के अनुसार फसल की स्थिति सामान्य है। समिति के माध्यम से पिछले खरीफ धान विक्रय के दौरान मृतक के सम्मिलात खाते में 105 क्विटल धान विक्रय पर एक लाख 83 हजार की राशि दी गई और धान बोनस के रूप में तीन किस्तो में अभी तक 54 हजार रूपए की राशि दी जा चुकी है।
पुलिस थाना गोबरा नवापारा में इस संबंध में मर्ग 72/8 दर्ज कर प प्रकरण में मृत्यु के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।