गरियाबंद में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ मिली कामयाबी सराहनीय, जवानों की बहादुरी को नमन – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
HNS24 NEWS January 21, 2025 0 COMMENTSरायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने पर जवानों की बहादुरी को नमन किया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही छत्तीसगढ़, मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा।
मुख्यमंत्री साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल *X* पर लिखा कि – *गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।*
*मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।*
जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है। उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं।
हमारी डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा।
गौरतलब है कि गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में गत रविवार रात से अब तक सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है।
RELATED ARTICLES
Recent Posts
- छत्तीसगढ़ में निवेशकों के लिए बिछाया रेड कारपेट : सीएम विष्णुदेव साय
- मोटर सायकल एक्टिवा चोर गिरफ्तार : थाना बसंतपुर
- बसंतपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को 4 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
- सरकार बीएड शिक्षकों का तत्काल समायोजन करे : सुरेंद्र वर्मा
- सांसद बृजमोहन के बेटे आदित्य के विवाह समारोह में देशभर से शामिल हुई प्रमुख हस्तियां