थाना प्रभारी एमन साहू : बसंतपुर का आदतन अपराधी पुलिस के गिरफ्त में
HNS24 NEWS January 24, 2025 0 COMMENTS- बसंतपुर पुलिस राजनांदगांव, पुलिस की कार्यवाही।
- आरोपी को धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया।
- आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार चाकू किया जप्त कर भेजा गया जेल।
- आरोपी थाना बसंतपुर का आदतन अपराधी है ।
- नाम आरोपी – दिपेन्द्र गोड पिता आनंद गोड उम्र 25 साल निवासी श्राद्धा किराना स्टोर्स के पास बंगाली वाल बसंतपुर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगाव
राजनांदगांव बसंतपुर : पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के मार्गदर्शन पर व राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शहर में असमाजिक तत्वों के विरूद्व लगातार वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज दिनांक 24.1.25 को टाऊन भ्रमण पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति श्रद्वा किराना स्टोर्स के पास बंगाली चाल बसंतपुर के पास अपने हाथ में धारदार चाकू रखकर, लहराते हुए आम जनता एवं आने जाने वाले राहगीरो का डरा धमका कर भयभीत कर रहा है। कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुॅचकर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम दिपेन्द्र गोड पिता आनंद गोड उम्र 25 साल निवासी श्राद्धा किराना स्टोर्स के पास बंगाली वाल बसंतपुर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगाव का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू जप्त किया गया आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत पाए जाने पर आरोपी के विरूद्व धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद कर ,उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया , माननीय न्यायायल से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने उपरांत जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी अपराध क्रमांक 24 /2016 धारा 294,324,506 ,भादवि0 25,27 आर्म्स एक्ट , अपराध क्रमांक 139 /2016 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट , अपराध क्रमांक 205 /2019 धारा 294,324,506 ,34 भादवि0, अपराध क्रमांक 337 /2019 धारा 294,324,506 ,भादवि0, अपराध क्रमांक 342 /2019 धारा 294,324,506 ,भादवि0, अपराध क्रमांक 368 /2019 धारा 294,324,506 ,भादवि0 , उपरोक्त अपराध थाना बसंतपुर मे पंजीबद्व है ।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर, सउनि डेमिन साहू एवं आरक्षक मुंजलाल ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
Recent Posts
- रेलवे स्टेशन में अवैध रूप से टिकटों की कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ आरपीएफ राजनांदगांव ने की कार्यवाही
- थाना प्रभारी एमन साहू : बसंतपुर का आदतन अपराधी पुलिस के गिरफ्त में
- राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में प्रेक्षकों की बैठक आयोजित
- नक्सली मारे जा रहे है ,लाखों करोड़ों का निवेश आ रहा है,रोजगार मिलने लगा है। छत्तीसगढ़ में विकास का नया सूरज निकला है:केदारनाथ गुप्ता
- बसंतपुर जिला राजनांदगांव का मामला : आरोपी के कब्जे से 100 नग देसी शराब जप्त