January 25, 2025
  • 11:03 pm रेलवे स्टेशन में अवैध रूप से टिकटों की कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ आरपीएफ राजनांदगांव ने की कार्यवाही
  • 5:58 pm थाना प्रभारी एमन साहू : बसंतपुर का आदतन अपराधी पुलिस के गिरफ्त में
  • 5:48 pm राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में प्रेक्षकों की बैठक आयोजित
  • 5:42 pm नक्सली मारे जा रहे है ,लाखों करोड़ों का निवेश आ रहा है,रोजगार मिलने लगा है। छत्तीसगढ़ में विकास का नया सूरज निकला है:केदारनाथ गुप्ता
  • 5:05 pm बसंतपुर जिला राजनांदगांव का मामला : आरोपी के कब्जे से 100 नग देसी शराब जप्त

राजनांदगांव : रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर में रेलवे अधिनियम रेलवे ई टिकटो की अवैध कालाबाजारी करने वालो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के लिए मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद आर्या द्वारा निर्देशित किया गया था जिसके अंतर्गत आज दिनांक 23.01.2025 को रेलवे ई टिकिट की कालाबाजारी की रोकथाम ड्राइव के तहत उच्चाधिकारी के मार्ग दर्शन में निरीक्षक प्रभारी तरुणा साहू रेल सुरक्षा बल पोस्ट राजनॉदगॉव के नेतृत्व में दिनॉक 23.01.2025 को सउनि डी.एल. दावना प्रधान आरक्षक राजेंद्र रायकवार, प्रधान आरक्षक आर सी कटरे बल सदस्यो के साथ दक्षिण दिशा में स्थित रेलवे आरक्षण केन्द्र राजनादगॉव मेें गुप्त निगरानी पर थे इसी दौरान एक व्यक्ति को तत्काल आरक्षण टिकट बनवाते हुए शक के आधार पर समय 10.02 बजे उसे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हेमचन्द्र झाबक पिता स्वर्गीय जसराज झाबक निवासी चौखड़िया पारा थाना बसंतपुर राजनंदगांव का होना बताया एवं बनाया हुआ टिकट दिखाने को कहने पर वह घबराने लगा तब एक लिखित नोटिस देकर सख्ती से पूछताछ कर टिकट की मॉग करने पर उसने दिनॉक 23.01.2025 केा रेल्वे रिजर्वेशन काउंटर राजनॉदगॉव से गाडी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस का दिनॉक 24.01.2025 का यात्रा टिकट जिसका पी.एन.आर. नं. 872-8393011 राजनादगॉव से टाटानगर, वातानुकूलित क्लास-Ac-3 का दिखाया , उक्त टिकट के संबंध में गहनता पूर्वक पूछताछ करने पर टिकट के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया,इस पर उसके पास टिकट को चेक किया गया उनके द्वारा उक्त टिकट दूसरे क़े नाम का होना बताया। पूछने पर बताया कि लोगो से अतिरिक्त पैसा लेकर उनके लिए अवैध रूप से टिकट बनाता हूँ। मै यह कार्य अपने नीजि लाभ के लिये करता हॅॅू एवं उनके द्वारा अपनी गलती स्वीकार किया गया, एकत्रित किये गये साक्ष्य एवं स्वयं आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पाया गया कि यह अवैध टिकटों का करोबार हेमचंद झाबक द्वारा रेलवे आरक्षण काउंटर दक्षिण दिशा राजनॉदगॉव से बनाकर जानबूझकर किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर उन पर धारा 143 रेलवे अधिनियम का अपराध करता पाकर इसी अधिनियम की धारा 179(2) के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी टिकट दलाल हेमचंद झाबक को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट राजनादगॉव में लाकर उनके विरूद्व विधिवत् कानूनी कार्यवाही की गई , अवैध रूप से अतिरिक्त पैसा लेकर टिकट बनवाने वालों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT