January 10, 2025
  • 5:24 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार हो रहा है विस्तार
  • 5:20 pm भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा पटियाला में राष्ट्रीय गतका में भाग लेने छत्तीसगढ़ की टीम रवाना
  • 5:05 pm जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए जवान जंगल में उतर गए
  • 4:58 pm गांजा के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार
  • 4:33 pm छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज का 49 व वार्षिक अधिवेशन 4000 लोगों की उपस्थिति में आयोजित होगा

रायपुर, बीजापुर। पीडब्लूडी द्वारा जांच के आदेश देने पर बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के गंभीर मामले में कांग्रेसी ठेकेदार की संलिप्तता सामने आई है। मीडिया में जब यह सच उजागर हुई तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर आरोपी की पहचान बताए बगैर उप मुख्यमंत्री साव पर आरोप लगाए l

उप मुख्यमंत्री  अरुण साव ने भूपेश को करारा जवाब देते हुए, कुछ दिनों पहले दिए विभागीय जांच आदेश की कॉपी के साथ X पर पोस्ट करते हुए लिखा,

जोर-जोर से चिल्लाने से झूठ सच में नहीं बदल जाता प्रिय भूपेश जी।

उप मुख्यमंत्री साव ने भूपेश बघेल को चेतावनी दी कि, भूपेश जी ये सुशासन सरकार की चेतावनी है, हर अपराधी को जेल की हवा खानी है। बीजापुर सड़क मामले में मीडिया रिपोर्ट आने के बाद तत्काल कार्रवाई की। श्री साव ने कहा कि, प्रदेश में जितने बड़े कांड हुए हैं, उसमें कांग्रेस नेताओं की संलिप्तता सामने आई है। सरकार ने सभी मामले में त्वरित कार्रवाई की है।

उप मुख्यमंत्री साव ने सोशल मीडिया में लिखा कि,
जोर-जोर से चिल्लाने से झूठ सच में नहीं बदल जाता प्रिय भूपेश जी!
कांग्रेसियों का मूल मंत्र है..
जो उनके भ्रष्टाचार से टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा।
और वही किया कांग्रेसी ठेकेदार ने बीजापुर के जांबाज पत्रकार मुकेश के साथ!
हत्या के आरोपी ठेकेदार की पैरवी करने वालों ने नैतिकता को शर्मसार किया है।
जिनके सहयोगी,
जिनके साथी,
जिनके अधिकारी,
जिनके पार्टी पदाधिकारी,
जिनके उप सचिव कद के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हों वो अब भ्रष्टाचारियों के साथ हत्यारों के भी ठेकेदार बन रहे हैं!
युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी ने ठेकेदार सुरेश के निर्माण कार्यों पर रिपोर्ट बनाई। रिपोर्ट पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए हमारी सरकार ने जॉच बिठा दी!
अब इस जांच से बौखलाए कांग्रेस पदाधिकारी ठेकेदार की प्रॉपर्टी में युवा पत्रकार की निर्मम हत्या हुई, लाश मिली है।
और इधर माननीय भूतपूर्व मुख्यमंत्री जी हल्केपन की राजनीति में गोते लगाते हुए अपने लाडले कांग्रेसी ठेकेदार को बचाने कूद पड़े हैं और छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शराब घोटाले को अंजाम देने वालों पर जांच एजेंसियों की कार्यवाही से बौखलाए हुए हैं।
“भूपेश जी ये सुशासन सरकार की चेतावनी है”
“हर अपराधी को जेल की हवा खानी है”

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT