भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा पटियाला में राष्ट्रीय गतका में भाग लेने छत्तीसगढ़ की टीम रवाना
HNS24 NEWS January 10, 2025 0 COMMENTSरायपुर : गतका राष्ट्रीय नेशनल चैंपियनशिप भारतीय खेल प्राधिकरण एवं G.F.I के संयुक्त द्वारा नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स ( NS NIS ) पटियाला ( पंजाब) में दिनांक 10 से 12 जनवरी तक आयोजित होगी। जिसमें 8 प्रदेशों की महिला एवं 8 पुरुष टीम को क्वालीफाई के आधार पर आमंत्रित किया गया है कुछ महीने पूर्व संगरूर में आयोजित की गई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया के आठ राज्यों में अपना स्थान प्राप्त किया पूरे प्रदेश से 24 राज्य भाग ली थी इस आधार पर क्वालीफाई करते हुए इस प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान छत्तीसगढ़ ने बनाया है जिसमें द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के 8 पुरुष खिलाडियों का चयन हुआ है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा आयोजित की जा रही है खिलाडियों में राजवीर सिंह ,कृष्णा सिंग, राम सिंह ( रायपुर ), जय कुमार ( बलौदा बाजार-भाटापारा ), अमितोज सिंह ( राजनांदगांव ), दिनेश चौधरी, राहुल रेड्डी( दुर्ग ), हिमांशु साहू ( मुंगेली ) शामिल है। खिलाडियों के साथ ख्वाजा अहमद ( महासचिव द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ), मैनेजर सिमरन सिंह ( अध्यक्ष द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ) प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी अमित तिवारी, आलोक मिश्रा, निलय पेगवार, बाबा खान, हरकिशन अमरजीत सिंह छाबड़ा निर्मल सिंह, ज्योति साहू ,भूमेश पाण्डेय, राजेश प्रताप सिंह, हरविंदर सिंह, संध्या शर्मा, रजत सिंह, कोंडल राव, नीरज ठाकुर, कृष्णा इक्का, हरकिशन सिंह सभी ने शुभकामनाएं दी है।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
Recent Posts
- टीवी पत्रकार खुद ही हुआ करोड़ो रूपये का ठगी का शिकार,
- डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है काम : शिवराज सिंह चौहान
- केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन ने असम दौरे के दूसरे दिन महत्वपूर्ण विकास कार्यों का जायजा लिया
- नगरीय निकाय चुनाव में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण की व्यवस्था जनसंख्या के आधार पर हुई : उप-मुख्यमंत्री अरुण साव
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार हो रहा है विस्तार