January 10, 2025
  • 7:47 pm टीवी पत्रकार खुद ही हुआ करोड़ो रूपये का ठगी का शिकार,
  • 6:34 pm डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है काम : शिवराज सिंह चौहान
  • 6:11 pm केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन ने असम दौरे के दूसरे दिन महत्वपूर्ण विकास कार्यों का जायजा लिया
  • 5:46 pm नगरीय निकाय चुनाव में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण की व्यवस्था जनसंख्या के आधार पर हुई : उप-मुख्यमंत्री अरुण साव
  • 5:24 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार हो रहा है विस्तार

रायपुर  : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थाे सहित प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप तथा सूखे नशे के तस्करी, खरीदी-बिक्री, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम रायपुर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय Anti Narcotics Task Force टीम का गठन किया गया है। जिसमें उक्त टीम को End to End एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन, सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही करने सहित स्त्रोत के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके तारतम्य में दिनांक 08.01.2025 को एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत लाभाण्डी स्थित पुराना शराब भठ्ठी के पास गांजा बिक्री करने की फिराक में आरोपी दीपक बबलानी उर्फ बब्बू को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से 03 किलो 10 ग्राम गांजा कीमती लगभग 30,000 ₹ जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 20/2025 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

आरोपी दीपक बबलानी उर्फ बब्बू थाना तेलीबांधा का गुण्डा बदमाश है जिसके विरूद्ध थाना तेलीबांधा में 01 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है जिसमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।

इसी प्रकार थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत ऑक्सीजोन गार्डन के पास गांजा बिक्री करने की फिराक में आरोपी सूरज बंजारे को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से 250 ग्राम गांजा कीमती 2,500/- रूपये जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 21/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

*गिरफ्तार आरोपी (थाना तेलीबांधा के प्रकरण में) -*

01. दीपक बबलानी उर्फ बब्बू बबलानी पिता स्व. मनसुख बबलानी उम्र 27 साल निवासी बीएसयूपी कॉलोनी म.न. सी/31 बढ़ते कदम के पीछे लभाण्डी थाना तेलीबांधा जिला रायपुर।

गिरफ्तार आरोपी (थाना सिविल लाईन के प्रकरण में) –

01. सूरज बंजारे पिता जवाहर बंजारे उम्र 22 साल निवासी सरकारी अस्पताल के पीछे थाना अभनपुर जिला रायपुर।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT