November 29, 2024
  • 7:50 pm विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म देखकर हुए भावुक
  • 6:35 pm आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत मिलेगा आवास : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
  • 6:34 pm सड़क दुर्घटनाओं को रोकने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का कड़ाई से हो पालन: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
  • 6:32 pm राज्य वीरता पुरस्कार के लिए आवेदन 02 जनवरी तक
  • 5:51 pm तहसीलदार की व्यवसायी ने किया ताबड़तोड़ पिटाई

मनेन्द्रगढ़ : एक व्यवसायी ने एक तहसीलदार को दे ताबड़ तोड़ पिटाई कर दिया,अतिक्रमण हटाने निकले थे तहसीलदार  और पीट गए। व्यवसायी ने लात घुसो से जमकर पीटा, मानों पिटाई की बारिश हो गई हो। एक प्रशासनिक अधिकारी की ऐसा हालत करना उचित नहीं।

शहर के एक युवा व्यवसायी ने थप्पड़ बरसाते हुए जमकर गाली गलौच कर दिया। मनेन्द्रगढ़ तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त बीते एक सप्ताह से शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाने राजस्व, नगरपालिका व पुलिस अमले के साथ निकल रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को तहसीलदार शहर के मौहारपारा इलाके के गोपाल शीत गृह के पास पहुंचे वहां अतिक्रमण हटाने के दौरान युवा सीमेंट व्यवसायी व सीए नितिन अग्रवाल के साथ तहसीलदार की बहस हो गई इस बीच नितिन अग्रवाल न तहसीलदार को एक थप्पड़ जड़ते हुए जमकर गाली गलौच किया। इसके बाद पुलिस बल नितिन अग्रवाल को थाने लेकर आई और तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त के साथ राजस्व अमला भी थाने पहुंचा। सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ पहुँच कर तहसीलदार कर रहे मामले की रिपोर्ट लिखवाई। तहसीलदार को थप्पड़ जड़ने वाले नितिन अग्रवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

वीओ 1 । मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार को थप्पड़ जड़ने वाला व गाली गलौच करने वाला नितिन अग्रवाल का सीमेंट, छड़ की दुकान है। दुकान के बाहर नेशनल हाइवे की नाली है। नाली में दुकान का सीमेंट सीट रखा हुआ था जिसे वहां मौजूद पटवारी दीपेंद्र सिंह ने हटवाने के लिए कहा, व्यवसायी नितिन सीमेंट सीट हटवा भी रहा था, इस बीच तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त ने तेज भाषा का प्रयोग करते हुए जल्दी हटवाने को कहा, जिस पर नितिन अग्रवाल भड़क गया और उसने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ते हुए गाली गलौच करना शुरू कर दिया

फाइनल वीओ। आपको बता दे कि बीते सप्ताह अतिक्रमण हटाने के दौरान भी तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त विवादों में थे। उन्होंने एक व्यवसायी का मोबाइल छीन लिया था, जिसे बाद में व्यवसायी को लौटा दिया गया। नदीपार इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यवसायी प्रियम केजरीवाल ने बगैर नोटिस के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर मोबाइल चालू कर वीडियो बनाते हुए तहसीलदार से सवाल किया था। जिससे आवेशित होकर तहसीलदार ने युवक का मोबाइल छीन लिया था।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT