छ ग के सेन समाज ने मुख्यमंत्री से भेंट की … बिना ब्याज के सरकारी लोन प्रदान करने सहित 18 सूत्री मांगों का आवेदन माननीय मुख्यमंत्री को सौंपा : त्रिलोक श्रीवास
HNS24 NEWS July 4, 2019 0 COMMENTSरायपुर : छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन समाज समाज पंजीयन क्रमांक 82 के तत्वाधान में कल 03 जुलाई 2019 को त्रिलोक श्रीवास प्रांताध्यक्ष का नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत से आए सेन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट करके समाजवादी आंदोलन के प्रणेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग का विधेयक कैबिनेट में प्रस्ताव पारित करने, केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का नाम सेन समाज विकास निगम छत्तीसगढ़ करने, छत्तीसगढ़ में ट्रेडमैन नाई पद पर भर्ती पर सेन समाज को आरक्षित करने, गांव में काम करने वाले सजातीय जनों को पारिश्रमिक रूप में प्राप्त धान को समर्थन मूल्य में खरीदी करने ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार हेतु ₹500000 एवं शहरी क्षेत्र में 1000000 रुपए समाज के लोगों को बिना ब्याज के सरकारी लोन प्रदान करने सहित 18 सूत्री मांगों का आवेदन माननीय मुख्यमंत्री को सौंपा गया.. प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री ने सभी मांगों को पूर्ण करने का समाज को आश्वासन दिया इस अवसर पर मेरे साथ धूप सिवास कवर्धा जागेश्वरी रायपुर जगदीश श्रीवास कोरबा मोहन श्रीवास जिलाध्यक्ष कोरबा मुन्ना श्रीवास बिलासपुर मनोज श्रीवास राजू श्रीवास तरुण श्रीवास रोशन श्रीवास डॉ पुष्पा श्रीवास्तव एंड ठाकुर सुजाता सेन नीरज सेन श्रीवास गोविंद सेन लव कुमार श्रीवास द्वारिका श्रीवास कैलाश श्रीवास तरुण श्रीवास धनीराम श्रीवास राजकुमार श्रीवास महासमुंद मोहित सेन कृष्णा सेन बलोदा बाजार धनराज सेन अभनपुर लक्ष्मण सिंह बिरगांव संतोष कौशिक बालोद निर्भय राम श्रीवास राजनंदगांव दिनेश जैन जिलाध्यक्ष कवर्धा मनहरण शिवास लोहारा राकेश्वर शिवा नंद श्रीवास तामेश्वर कौशिक कपिल श्रीवास रोहित कौशिक जिला अध्यक्ष कोंडागांव सुनील से केशकाल कमलेश श्रीवास धमतरी डॉ राजीव श्रीवास्तव यक्ष मुंगेली सीताराम श्रीवास मोहन श्रीवास नवीन श्रीवास चंद्रमणि श्रीवास घनश्याम श्रीवास सुमित श्रीवास राजेंद्र श्रीवास विक्रम वर्मा लक्ष्मी श्रीवास बबलू श्रीवास्तव कुमार श्रीवास संतोष श्रीवास सुरेंद्र श्रीवास लक्ष्मण श्रीवास राजेश श्रीवास दुकालू श्रीवास अनुपम श्रीवास ईश्वर सेन कान्हा श्रीवास मनोहर सेन सहित सेन समाज के 300 से ज्यादा प्रतिनिधिमंडल शामिल थे ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म