ब्रेकिंग.. कैबिनेट बैठक में सरकार ने ली बड़ी फैसला…. चना व बस्तर के सभी जिलों में 2kg गूढ़ देगी…परिवहन और खनन करने रजिस्ट्रेशन अनिवार्य ..रेत की कालाबाजारी रोकने 30 उड़नदस्ता टीम का गठन
HNS24 NEWS July 4, 2019 0 COMMENTSरायपुर : राजधानी में मुख्यमंत्री ने आज 03जुलाई 2019 को राज्य कैबिनेट की बैठक में सरकार ने कई मुुुख्य महत्वपूर्ण फैसले लिए गये। बैठक के बारे मेें कृृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वाले क्षेत्रो पुनः चना का वितरण करेगी। बीजेपी ने सरकार पर लगातार चना बंद करने को लेकर को लेकर अफवाहें फैलाई ,जिसका नुकसान लोकसभा चुनाव में सरकार को उठाना पड़ा था। आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए सरकार ने कोई रिस्क नही लेना चाहती है।बस्तर संभाग के जिलों में सरकार बच्चो को अनीमिया की बीमारी से बचाने मुफ्त मेंबस्तर के सभी जिलों में हर राशन कार्ड धारियों को 2 केजी गुड़ हर परिवार को बांटेगी। बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में बच्चों में अनीमिया की गंभीर शिकायत पाई गई है। शहीद वीर नारायण सिंह के परिजनो को सरकार पेंशन देगी।
सरकार रेत खदानों को सीएमडीसी के बजाए क्लस्टर बनाकर , कलेक्टरों के माध्यम से नीलाम करेगी। जिससे निर्धारित बोली लगाकर कोई भी परिवहन कर सकता है। परिवहन और खनन करने रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा।रेत की कालाबाजारी रोकने 30 उड़नदस्ता टीम का गठन करेगी जो रेत के अवैध परिवहन और खनन पर निगरानी करेगी।कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति में अपनों को उपकृत करने बनाये गए नियमो में बदलाव किया गया है। अब पत्रकारिता जानकार और पत्रकारिता में 20 वर्षों के अनुभव के बाद ही कुलपति बन सकेगा। ऐसे में बैकडोर से आने वालो के रास्ते बंद होंगे।वही इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में प्रधान सचिव के समकक्ष व्यक्ति की नियुक्ति की जा सकेगी। भूमिहीन पट्टाधारकों के जमीन को सरकार फ्री होल्ड करेगी।