November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : जिले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के मद्देेनजर दिनांक 30 जून से 02जुलाई 2019  तक डाॅ. आनंद छाबड़ा, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के मार्गदर्शन में आरिफ एच शेख पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशन में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सभी नगर पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध/सायबर के नेतृत्व में रायपुर पुलिस की अलग – अलग थानों के सैकड़ो अधिकारियों/कर्मचारियों की विभिन्न टीमों द्वारा थाना क्षेत्रों के गैंगस्टर एवं ग्रुपबाजी करने वाले निगरानी बदमाशों के विरूद्ध ‘‘आॅपरेशन थण्डर‘‘ अभियान चलाया गया। 03 दिवसीय अभियान में रायपुर जिले के अलग – अलग थाना क्षेत्रों से कुल 204 व्यक्तियों को पकड़कर उनके विरूद्ध आम्र्स एक्ट, आबकारी एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही करने के साथ – साथ 100 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को थानों में लाकर पूछताछ किया गया।

अभियान में रक्सेल गैंग के 9, ईरानी गैंग के 2, आसिफ गैंग के 2 एवं बबलू गैंग के 2 बदमाश आये पुलिस की गिरफ्त में। इसके अलावा कुछ नये नाम जो अभी हालिया सक्रिय हो रहे थे, उन पर भी कार्यवाही की गई। अभियान में कुल 36 हथियार बदमाशों से जप्त किये गये है। थाना आजाद चैक, टिकरापारा, खमतराई, उरला, गंज, पंडरी, गु़िढ़यारी, पुरानी बस्ती एवं मौदहापारा में सर्वाधिक कार्यवाही किया गया। रायपुर पुलिस का ‘‘आॅपरेशन थण्डर‘‘ अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT