November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, नए रायपुर में स्थित एक हॉस्टल “Godson and son Angel akademi” New Raipur ganod में स्थित की घटना, नाबालिक बच्चे के साथ नाबालिक बच्चों ने सामूहिक दुराचरण किया की खबर सामने आ रही है इसकी जानकारी पीड़ित नाबालिक  बच्चे की मां ने दी। पीड़ित  नाबालिक बच्चे की मां का आरोप है कि हॉस्टल वार्डन की घोर लापरवाही है। हॉस्टल के अंदर ऐसा घटना घटी बेहद शर्मनाक है।

पीड़ित बच्चे की मां ने आगे बताते हुए बोली कि हॉस्टल में  पीड़ित नाबालिक  बच्चे की तबियत खरब हो रही थी, और ठीक नहीं हो रहा था,तब हॉस्टल वार्डन  ने मुझे बुलाई तो मैं हॉस्टल गई, जहां बच्चा बीमार था,और सहमे था। हॉस्टल वार्डन पूरे मामले को  छुपाई  और हॉस्टल वर्डन ने मुझे  बच्चे को  यह कहके सौपी की बच्चे को सर्दी बुखार है।

पीड़ित मां का कहना है कि बच्चे हॉस्टल में अचानक बीमार हो गया था, और ठीक नहीं हो रहा था उसके बाद मां को हॉस्टल वार्डन  फोन कर हॉस्टल बुलाने पर गई जहां उसका नाबालिक बेटा बीमार की हालत में था ,जब ठीक नहीं हो रहा था तब हॉस्टल वार्डन जानकारी दी और  बच्चे का तबीयत लगातार  बिगड़ता जा रहा था। हॉस्टल वार्डन ने मां को यह कहके सौंपा की बच्चे को सर्दी बुखार है। मां अपने पीड़ित बच्चे  को एम्स हॉस्पिटल में इलाज कराने  के लिए गई । जहां  डॉक्टरों ने नाबालिक बच्चे के साथ  दुराचरण होना बताया। 

पीड़ित बच्चे की मां ने जब हॉस्टल वार्डन को पूछा कि आपके हॉस्टल में इस तरह से घटना घटी, इस तरह से घटना हॉस्टल में मेरे बच्चे के साथ हुआ है, जिस पर हॉस्टल वार्डन अपने आप को बचाने के लिए दरकिनार होने लगी। पीड़ित नाबालिक बच्चे की तकलीफ को देखते हुए मां ने अपने पीड़ित बच्चे की इलाज एम्स अस्पताल में करा रहीं हैं ,जहां पर डॉक्टरों ने दुराचरण होना बताया है।

नाबालिक बच्चा की तबियत बिगड़ी जा रही है।पीड़ित नाबालिक बच्चे की मां न्याय की गुहार लगा रही हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT