November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

राजनांदगाॅव : आज दिनांक 27.08.2024 को प्रार्थियां कस्तुरी अग्रवाल पति अजय अग्रवाल उम्र 52 वर्ष निवासी डोंगरगांव जिला राजनांदगांव जो डोंगरगांव से बस में बैठकर राजनांदगांव आई थी। और अपने पास रखी पर्स व नगदी 25 हजार रूपये एवं 02 नग चांदी के सिक्के को पर्स सहित गुम जाने की सूचना थाना कोतवाली राजनांदगांव में आकर दी गई। प्राथियां किस बस में बैठकर राजनांदगांव पहुंची थी उस बस की जानकारी उसे नहीं थी। कि सूचना पर थाने से तत्काल पुलिस स्टाॅफ भेजकर डोंगरगांव से राजनांदगांव आई बसों को चैक चैराहो में लगे सीसीटीव्ही के फुटेज के माध्यम से चेक करने पर उक्त महिला भदौरिया चैक के पास बस क्रमांक सी0जी0 07-एल.पी.-9529 हरिओम ट्रेवहल्स से उतरते दिखाई दी किन्तु अपने साथ पर्स लेकर उतरते दिखाई नहीं दे रही थी उक्त बस के कण्डेक्टर डिम्पल साहू को तलाश कर पूछताछ कर बस को चेक कराया गया तो जिस सीट पर बैठी थी, उसी सीट के नीचे महिला का पर्स गिरा हुआ था, पर्स में महिला का नगदी रकम 25 हजार रूपये व चांदी के 02 नग सिक्के सुरखित रखा था, जिसे ढुंढकर प्राथियां को सौपा गया जिस पर प्रार्थियां द्वारा कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही से खुश होकर सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया गया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT