November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव, पूर्व विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के पश्चात् से अभी तक गौवंश की रक्षा पर सिर्फ सवाल ही खड़े हो रहे हैं, भाजपा सरकार द्वारा गौवंश की रक्षा के लिए कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाये गए हैं। उन्होंने बताया कि पुनः छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के थाना पलारी के कोसमंदी और गातापारा गाँव के बीच सड़क पर 22 गौवंश की मौत हो जाती है और प्रदेश की भाजपा सरकार के ऊपर जूँ तक नहीं रेंगती। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में गौ माता की रक्षा के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में गौठान का निर्माण किया, जहाँ पर गौ माता की आहार से लेकर ईलाज तक की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती थीं, वहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब-जब बनती है गौ माता की तस्करी बढ़ जाती है और गौवंश की सुरक्षा न कर पाने से उनकी बेवजह सड़क हादसे में मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि बहुत ही दुःख का विषय है कि ऐसी संवेदनशील घटना के हो जाने के बाद भी सत्ताधारी पक्ष का एक भी जवाबदार आदमी व नेता न ही घटना स्थल पर पहुँचे और न ही कोई जवाब देने को तैयार हैं।

विकास उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही गौ तस्करी शुरू हो गई है, साय सरकार के दबाव में पुलिस तस्करों को पकड़ना छोड़ गौ सेवकों पर कार्यवाही करने की धमकी देती है। लगातार प्रदेश में कवर्धा, रायपुर, आरंग सहित गौमाता की तस्करी बढ़ रही है एवं गौमाता के शव बरामद हो रहे हैं और सड़कों पर दुर्घटना में घायल हो रहे हैं। गौमाताओं के ईलाज के लिए भी किसी भी प्रकार की छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा व्यवस्था नहीं की गई है। अगर जल्द से जल्द इस पर कोई ठोस कानून नहीं बनाया गया तो कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ बन्द के साथ सड़कों पर उतरेगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT