माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने से यूपीआई पेमेंट, बैंकिंग में दिक्कत, आइए जानते हैं कि क्यों ठप हुआ माइक्रोसॉफ्ट
HNS24 NEWS July 20, 2024 0 COMMENTSनई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने से यूपीआई पेमेंट, बैंकिंग में दिक्कत.
रायपुर छत्तीसगढ़ की बात करें तो कल माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में टेक्निकल प्रॉब्लम आने की वजह से फ्लाइटे प्रभावित होने की खबर ।रायपुर से मुंबई जाने वाली रात 9 बजे की फ्लाइट हुई रद्द.रायपुर से बेंगलुरु जाने वाली शाम 7:55 की फ्लाइट रद्द.रायपुर से कोलकाता जाने वाली रात 8:45 की फ्लाइट रद्द.रायपुर से हैदराबाद जाने वाली रात 8:55 की फ्लाइट हुई रद्द.रायपुर एयरपोर्ट के टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ उमड़ी.यात्री हो रहे परेशान।
उत्तर प्रदेश की बात करें तो राजधानी में 4200 करोड़ का कारोबार प्रभावित.75 करोड़ की चपत रेलवे टिकटों में लगी.1600 करोड़ रुपये स्टॉक मार्केक में डूबे.
माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और CEO सत्य नडेला ने कहा-
कल, क्राउडस्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया, जिसने वैश्विक स्तर पर IT सिस्टम को प्रभावित करना शुरू कर दिया। हम इस मुद्दे से अवगत हैं और ग्राहकों को उनके सिस्टम को सुरक्षित रूप से ऑनलाइन वापस लाने के लिए तकनीकी मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने के लिए क्राउडस्ट्राइक और पूरे उद्योग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
नई दिल्ली
वैश्विक माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज के कारण भारतीय हवाई अड्डों पर अप्रत्याशित देरी हो रही है। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा, “मैंने हवाई अड्डे के अधिकारियों और एयरलाइनों को निर्देश दिया है कि वे देरी से प्रभावित यात्रियों के लिए अतिरिक्त सीटें, पानी और भोजन उपलब्ध कराएं. हम आपकी चिंताओं को समझते हैं और आपकी सुरक्षित और तेज यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. आपके धैर्य और सहयोग की बहुत सराहना की जाती है.”
*Microsoft सर्वर: पूरी दुनिया में अफरा-तफरी, कई बड़ी कंपनियों में कामकाज बंद*
*Microsoft outage की वजह से कई कंपनियों पर पड़ा असर*
दुनिया भर में Microsoft का सर्वर ठप हो गया है। इससे आम लोगों के साथ ही कई दिग्गज कंपनियों के कामकाज पर भी असर पड़ा है। इनमें ब्रिटेन की ब्रॉडकॉस्टिंग कंपनी स्काई न्यूज से लेकर भारत की अकासा एयरलाइंस और अमेरिका की फ्रंटियर एयरलाइंस शामिल हैं।
आइए जानते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी क्यों आई है और किन कंपनियों पर इसका असर पड़ा है।
क्यों ठप हुआ माइक्रोसॉफ्ट
दुनिया भर में लाखों माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ एरर का अनुभव कर रहे हैं। इसके कारण लोगों का सिस्टम अचानक बंद हो जा रहा है या फिर अपने आप चालू हो जा रहा है। इसके खराबी के पीछे का कारण कंपनी ने क्राउडस्ट्राइक अपडेट को बताया है।
ग्लोबर साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक हाल ही में अपडेट लेकर आया है, जिसे बाद से ही यूजर्स को विभिन्न Microsoft 365 ऐप समेंत दूसरी सेवाओं का इस्तेमाल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
Microsoft आउटेज आज सुबह से शुरू हुआ। इसका असर भारत, अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जापान, स्पेन, सिंगापुर समेत कई कंपनियों, एयरलाइनों, बैंकों और सरकारी कार्यालयों के कामकाज को प्रभावित किया है।
Microsoft की ये सेवाएं हुई प्रभावित
PowerBI- माइक्रोसॉफ्ट सर्विस में खराबी आने की वजह से PowerBI की सेवाएं प्रभावित हुई है। इनकी सेवाएं केवल पढ़ने के लिए मोड में दिखाई दे रही है।
Microsoft Fabric- आउटेज का असर इसपर भी पड़ा है। जब हम इसे ओपन करते हैं तो उनकी सेवा केवल पढ़ने के मोड में ही है।
Microsoft Teams- सर्वर के ठप होने की वजह से यूजर्स को इसके फंक्शन प्रजेंट, ग्रुप चैट और यूजर रजिस्ट्रेशन में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
Microsoft 365- आउटेज की वजह से Microsoft 365 के तकरीबन सभी सेवाओं पर असर पड़ा है।
Microsoft Purview- यूजर्स को इससे होने वाली प्रोसेसिंग वाली चीजों में देरी का सामना करना पड़ सकता है।
Viva Engage- यूजर्स को इसे ओपन करने तक में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
भारत में इन एयरलाइन पर पड़ा असर
माइक्रोसॉफ्ट आउटेज होने की वजह से दुनिया भर की प्रमुख एयरलाइनों पर काफी असर पड़ा है। दिल्ली और मुंबई सहित उनके उड़ान संचालन बड़ा असर डाला है।
माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का असर अकासा एयरलाइंस पर भी पड़ा है। मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों पर इसकी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से बंद हो गई है। कंपनी को हाल में उड़ानों पर अपडेट के लिए तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
माइक्रोसॉफ्ट आउटेज होने की वजह से इंडिगो का सिस्टम प्रभावित हुआ है। इनकी फ्लाइट बुकिंग, चेक-इन, बोर्डिंग पास समेत कुछ उड़ाने प्रभावित हो रही है। एयरलाइंस ने एक्स पर लिखते हुए कहा कि उनका सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर के साथ चल रही समस्या की वजह से प्रभावित है।
माइक्रोसॉफ्ट के मौजूदा आउटेज की वजह से उसके डिजिटल सिस्टम पर अस्थायी रूप से असर पड़ा है। जिसके कारण चेक-इन और बेर्डिंग में देरी हो रही है। एयर इंडिया की तरफ से कहा गया है कि “हमें हुई असुविधा के लिए खेद है और हम अपने मेहमानों से अनुरोध करते हैं कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं।”
दुनिया में इन एयरपोर्ट पर पड़ा असर
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर खराब होने की वजह से जापान का नारिता हवाई अड्डा प्रभावित हुआ है। जापान के जेटस्टार, जेजू एयर, क्वांटास, एचके एक्सप्रेस और स्प्रिंग जापान जैसी एयरलाइनों के सिस्टम में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
बर्लिन हवाई अड्डे पर उड़ानों के संचालन में तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा। स्पेन के सभी एयरपोर्ट प्रभावित हुए है।
दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट भी इसकी वजह से प्रभावित हुआ है। यहां पर चेक-इन प्रक्रिया को मैन्युअल रूप से प्रबंधित किया जा रहा है।
दुनिया में इन चीजों पर पड़ा असर
Microsoft आउटेज की वजह से दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा बैंक कैपिटेक प्रभावित हुआ है।
USA की एक प्रमुख समाचार संस्था एसोसिएटेड प्रेस की सेवाएं प्रभावित हुआ है।
अमेरिकी राज्य अलास्का में आपातकालीन 911 सेवाएं भी Microsoft सर्वर में खराबी की वजह से प्रभावित हुई है। इसके गैर-आपातकालीन कॉल सेंटर सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं।
Microsoft आउटेज ने ऑस्ट्रेलिया में टीवी चैनलों को भी प्रभावित किया है। यहां के एबीसी न्यूज़ चैनल का कोई ग्राफ़िक्स या फ़ुटेज दिखने बंद हो गए।
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने की वजह से यूके के स्काई न्यूज़ का ब्रॉडकॉस्टिंग बंद हो गई है।
Microsoft क्लाउड आउटेज की वजह से दुनिया भर में लाखों कंप्यूटर सिस्टम प्रभावित हुए है। यूजर्स ने अपने सिस्टम के अचानक बंद होने या फिर से चालू होने की रिपोर्ट की है।
Varanasi
माइक्रोसॉफ्ट की खराबी के चलते इंडिगो की फ्लाइट की गई रद्द.वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर यात्रियों को करना पड़ रहा है फ्लाइट के लिए इंतजार.वाराणसी से दिल्ली कोलकाता पुणे मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट हुई रद्द.
New Delhi…
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप्प होने से दुनिया भर में एयरलाइन्स की उड़ानों पर प्रभाव पड़ा है.
सर्वर में दिक्कत की वजह से कोई भी विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं.
दुनियाभर में Windows पर काम करने वाले सिस्टम्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
CrowdStrike की सर्विसेस प्रभावित होने की वजह से लोगों के सिस्टम बंद हो जा रहे हैं या फिर उन्हें ब्लू स्क्रीन नजर आ रही है. इसका गहरा असर प्रमुख बैंक, इंटरनेशनल एयरलाइन्स और दूसरी इमरजेंसी सर्विसेस पर पड़ा है.
इंडिगो एयरलाइंस का सर्वर हुआ ध्वस्थ.
यात्रियों को बोर्डिंग पास बनवाने में आ रही समस्या.
Indigo says : Our systems are currently impacted by a Microsoft outage, which is also affecting other companies. During this time booking, check-in, access to your boarding pass, and some flights may be impacted. We appreciate your patience…
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल