छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर में बीजेपी जे रास्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बेबीलोन होटल में संकल्प पत्र लोकार्पण किया। मसमर्थन मूल्य पर धन की खरीदी ,गरीब बच्चों को रोजगार देने के लिए रमन सरकार ने कार्य किया।कौशल विकास को छत्तीसगढ़ ने पहला काम किया।4 दर्जन से
किसानों को 0%अवेलेबल किया ।उच्च शिक्षा 1% का काम किया।3लाख48 हजार वनवासियों को देने का काम किया है।120 से बढ़कर 5 लाख किया।हर घर मे बिजली पहुचने का काम किया है । सारी चीजों को मोहिया कराना है।पहले 10 साल रमन ने अकेले विकध की धुर सम्हाली है।देश के लडिय नरेंद्र मोदी ने विजेश के लडिय बहुत किया ओंको 3 लाख का फब्द मिला ।प्रत्येक आदिवासी को देने के लडिय 10 करोड़ दिया।आदिवाशी योजना को 30 करोड़ देने का काम किया।
बीजेपी ने 200 की बढ़ोतरी की मक्के की खरीदी की कांग्रेस सरकार थी तो 48 हजार 88करोड़ किया था ,बीजेपी ने छत्तीसगढ़ बढ़ाकर 1 लाख 37 हजार 927 का किया
Bhilai को 18हजार 200 करोड़ किया
उजला 30लाख से ज्यादा गरीब महिलाओं को गैस चूल्हा देने का वादा किया है
9 हजार को 83 हजार करने का काम पूरा किया है।
मझली 3लाख 10 हजार उत्पादन अभी होता है।
धन 70लाख किया है
1हजार72km सड़क थी अब 22हजार किये है रमन ने
10 गुना बढ़ोतरी करने का काम किया है।
गरीब के घर मे धुवा को मुक्त कर गैस चूल्हा करने का काम पहुचाई है।
22 करोड़ को सीधा लाभ पहुचने का काम नरेन्द्र मोदी ने किया है।संकल्प पत्र है।
छत्तीसगढ़ की जनता को अपील करता हु की जिझ प्रकार का आशीर्वाद मिला है उसी प्रकार अब सरकार बनाकर आर्शीवाद दे ।