November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

छत्तीसगढ़ :जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ने कहा इसी तरह का एक संकल्प पत्र भाजपा ने पिछले चुनाव में जारी किया था। पांच साल हो गए , 2100 रुपये समर्थन मूल्य, प्रतिवर्ष 300 रुपये बोनस, ऐसे कई संकल्प लिए लेकिन कोई संकल्प पूरा नही हुआ। इस साल फिर नए संकल्पों के साथ आ गए। नए वादों, नए जुमलों के साथ।

कांग्रेस ने भी इस तरह पंजाब और कर्नाटक में घोषणा पत्र दिए। किसानों का ऋण दस दिनों में माफ करने की बात कही । लेकिन धरातल पर स्थित ये है कि दस महीने से ज्यादा हो गए पंजाब में आज तक किसानों का ऋण माफ नही हुआ। कर्नाटक में तो केवल कागज में ही ऋण माफ हो रहा है।

जनता ऊब चुकी है। घोषणा और संकल्प पत्रों से। जनता जान चुकी है कि इन घोषणा पत्रों में जो वादे लिखे हैं वो घोषणा पत्र बनाने वाली समिति के सदस्यों तक को ठीक से नही मालूम। राहुल गांधी और मोदी  की बात तो बहुत दूर की है। मैं तो दावे के साथ कहता हूँ कि इन दोनों ने तो अपने घोषणाओं का एक पॉइंट भी ठीक से नही पढ़ा होगा।

सीधा सीधा नकल। 6 जून 2016 को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रथम वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सर्वप्रथम मैंने 2500 रुपये समर्थन मूल्य, शराबबंदी, आउटसोर्सिंग के विरुद्ध स्थानीय बेरोजगारों को 100% आरक्षण,1500 रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन, का शपथ पत्र जारी किया था। कांग्रेस ने बिना मेहनत किये, उसकी अक्षरशः नकल कर ली।

छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता को ऐसे झूठे घोषणा पत्रों और संकल्प पत्रों का अच्छा खासा अनुभव हो चुका है। कभी न मिलने वाले समर्थन मूल्य, लटकाये जाने वाला कर्ज और कभी न दिया जाने वाला बोनस, के विषय में छत्तीसगढ़ की जनता दिल्ली के दलों के खेल से भलीभांति परिचित है। इसलिए इस बार छत्तीसगढ़वासी किसी बहकावे में नही आएंगे।

-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), बहुजन समाज पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के महागठबंधन के मुख्यमँत्री प्रत्याशी होने के नाते मैं छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता को अपना शपथ पत्र दे रहा हूँ। मैं भारतीय राजनीति के इतिहास में पहला ऐसा मुख्यमँत्री प्रत्याशी हूं जो घोषणा नही, वादे नही बल्कि शपथ पत्र देकर जनता के बीच जा रहा हूँ।

मुख्यमँत्री बनने के पहले दिन ही मैं इस शपथ-पत्र में लिखे 14 आदेशों पर अपने हस्ताक्षर करूँगा और छत्तीसगढ़वासियों का जीवन बदल दूंगा।

जोगी ने कहा..ये स्टाम्प पेपर है। अगर मैंने इसका पालन नही किया तो मुझे जेल हो सकती है।

मैं दोनों दलों के राष्ट्रीय नेताओं को चुनौती देता हूँ कि अगर दोनो वाकई घोषणाओं को पूरा करने का दम रखते हैं तो मेरी तरह छत्तीसगढ़ की जनता को शपथ पत्र देकर ये विश्वास दिलाएं कि जनता इस बार ठगी नही जायेगी , लेकिन दोनों नेता ऐसा करेंगे नही क्योंकि डर है कि कहीं फंस न जाये। कांग्रेस का घोषणा पत्र और भाजपा का संकल्प पत्र मात्र एक पेपर का टुकड़ा है।

मोदी बताएं कि पिछले चुनाव में 2100 रुपये समर्थन मूल्य और हर साल बोनस देने का संकल्प कहाँ हवा हो गया और राहुल बताएं कि पंजाब और कर्नाटक में अब तक कर्जा माफी केवल हवा में ही गोते क्यों लगा रही है।

अगर नियत साफ हो तो कर्जा माफी के लिए दस दिन नही दस मिनट और एक दस्तखत चाहिए, जो केवल अजीत जोगी कर सकता है।

मैंने जीवन भर छत्तीसगढ़ की सेवा की। मेरे पैर टूट गए लेकिन आज चौदह साल हो गए मेरी हिम्मत नही टूटी। मैं तीन बार मौत के मुंह से बाहर आया। इस बार तो 52 दिनों तक मौत से संघर्ष किया। मैं जिंदा बचा हूँ केवल अपनी शपथ पूरी करने के लिए। इसी माटी में पैदा हुआ, इसी माटी में मिल जाऊंगा। लेकिन अपनी शपथ पूरी करके ही मौत को गले लगाऊँगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT