रायपुर बिग ब्रेकिंग : छग में बहुचर्चित 222 करोड़ रुपए के कोयला घोटाले मामले में जांच हुई तेज,एसीबी/ईओडब्ल्यू ने करोड़ों के घोटाले मामले में शुरू हुई। जांच,निलंबित पूर्व IAS रानू साहू और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साह सचिव रही अफसर सौम्या चौरसिया को ईओडब्ल्यू रिमांड के बाद जांच में आई
गति,सूत्रों के मुताबिक निलंबित पूर्व IAS रानू साहू के भाई पीयूष साहू को EOW ने पांडुका से हिरासत में लिया,EOW के अफसरों को देख भाग रहा था रानू का भाई,सौम्या का भाई अनुराग भी हिरासत में,EOW को पूर्व IAS रानू के भाई के नाम मिली सैकड़ो एकड़ जमीन की दस्तावेज,मिली जानकारी के अनुसार EOW पीयूष से कर रहे जमीन सम्बंधित दस्तावेजों की पूछताछ,ईओडब्ल्यू ने जताया आशंका पीयूष साहू कोयला घोटाले के पैसे से खरीदी गई है जमीन,ईओडब्ल्यू की टीम ने निलंबित पूर्व IAS रानू साहू के घर में परिवार के सदस्यों से जारी पूछताछ जारी।