सुरजपुर : छ ग तमोर पिंगला अभ्यारण्य में 20-21 दिन पहले बीमारी से एक हाथी की मृत्यु हो गई थी। मृत हाथी का दांत चोरी होने की खबर से वन विभाग महकमें में था। वहीं हाथी के दांत को निकालकर बेचने के उद्देश्य से रखे दो हाथी दांंत व पसली को मुन्नालाल पिता रामखेलावन जाती पंडो व सोनहत जिला बलरामपुर थाना रघुनाथनगर के सरपंच मनमोहन चरवा के पास से जब्त किया गया। चोरी के तीनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार तमोर पिंगला अभ्यारण में 20 दिन पहले एक हाथी की मृत्यु हो गई थी। मृत्यु के बाद हाथी का दांत चोरी हो गया था, चोरी होने की खबर से वन विभाग पर निशान साधा जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर बलरामपुर थाना अंतर्गत रघुनाथनगर के सरपंच मनमोहन चेरवा के यहां से हाथी के दांत बेचने के उद्देश्य रखे होने की सूचना मिली। तत्काल वन विभाग की टीम ने डाग स्क्वाड की सहायता से मनमोहन चेरवा के पास से दबिश देकर हाथी दांत जब्त किया व चोरी के तीनों आरोपी को हिरासत में लिया। चोरी के सभी तीनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया। वन विभाग की इस कार्यवाही में एसडीओ तमोर पिंगला जयजीत केरकेट्टा, दयानंद सोनवानी, उपवन छेत्रपाल जेम्स एक्का,परमेस्वरी सिंह,राजेन्द्र गुप्ता,राजिंदर सिंह प्रेमपाल,अजय सिंह, प्रदीप राजवाड़े व शैलेन्द्र सिंह व अचानकमार की डॉग स्क्वाड की टीम भी शामिल थी।