छत्तीसगढ़ : रायपुर 19 अप्रैल 2019 रायपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे को लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. प्रमोद दुबे ने शुक्रवार को रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सघन जनसंपर्क कर राजधानीवासियों से आशीर्वाद लिया. प्रमोद दुबे ने लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी खिलेश्वर साहू के कांग्रेस पार्टी प्रवेश करने और लोकसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। खिलेश्वर साहू के कांग्रेस प्रवेश के अवसर पर पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, सतनाम पनाग उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रमोद दुबे ने कहा कि खिलेश्वर साहू के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी, कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य हर नागरिक को सम्मानपूर्ण जीवन की सौगात देना है. मुझे विश्वास है कि इस लक्ष्य को पाने में खिलेश्वर साहू के अनुभव और कर्मठ स्वभाव का हमें पूर्ण लाभ मिलेगा।
राजधानी विकास का संकल्प जनता के सहयोग से होगा पूर्ण – प्रमोद दुबे
प्रमोद दुबे ने अपने आज के जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत सुन्दर नगर में, सारथी चौक,आमापारा से शुरू की. जनसंपर्क के दौरान प्रमोद दुबे ने छोटे व्यवसायियों से मुलकात कर की. व्यापारियों ने प्रमोद दुबे को जीएसटी के चलते व्यापार करने में हो रही समस्याओं के बारे में बताया. प्रमोद दुबे ने कहा कि गब्बर सिंह टैक्स के चलते व्यापारियों को हो रही परेशानियों के बारे में पूरी जानकारी है. कांग्रेस पार्टी इसके सरलीकरण की दिशा में प्रयास कर रही है इससे खुश होकर व्यापारियों ने कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देने का संकल्प लिया. साथ ही जयतू साव मठ पहुंचकर आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया.
प्रमोद दुबे ने आज विवेकानंद आश्रम बुनकर सोसायटी, ढीमर पारा, फूल चौक- आरडीए बिल्डिंग, तात्या पारा चौक , राम सागर पारा, स्टेशन चौक, मछली तालाब गुढ़ियारी, पिली बिल्डिंग फांफाडीह, गुढ़ियारी, डब्लू आरएस कालोनी भनपुरी, फ़ोकट पारा मंडी , गायत्री नगर, पचपेड़ी नाका चौक, गुरुमुख नगर, अमलीडीह बस्ती, सिद्धार्थ चौक, फायर ब्रिगेड चौक, बुधेश्वर मंदिर चौक, श्याम टाकिज चौक, दूधाधारी मठ , बुढापारा हनुमान मंदिर क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की अपील की.
जनसंपर्क के दौरान प्रमोद दुबे के साथ गिरिश दुबे जिलाध्यक्ष रायपुर व रायपुर के सभी ब्लोक अध्यक्षगण माधव साहू, सहदेव व्यवहार, नवीन चन्द्राकर, प्रशांत ठेंगड़ी, सुमित दास, सुनीता शर्मा, देव् कुमार साहू,अशोक ठाकुर,दाऊलाल साहू,कामरान अंसारी, अरुण जंघेल,सुनील भुवाल,सुरेश उपाध्याय,अमितः मिश्र,संजीव यादव,राजा ठाकुर,शिवेंद्र ठाकुर,अमिताभ दुबे,दिनेश पांडेय,नीरज पांडेय, देव यादव,सोहन शर्मा,नवीन लाजरस, प्रगति बाजपेयी,छाया खरे, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म