November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

कोण्डागांव : 26.142 किलो ग्राम गांजा के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार ,मामला कोण्डागांव थाना क्षेत्र का।

पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार ( भा०पु० से०) के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल  भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में दिनांक 04.08.2023 को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर थाना केशकाल के सामने NH-30 मेन रोड पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनो की सघन चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान जगदलपुर की ओर से आ रही सफेद रंग की मारुती सुजुकी सेलेरियो VXI कार क्रमांक MP07 ZA 4327 को रोककर वाहन में सवार व्यक्तियों से पुछताछ करने पर अपना अपना नाम (01) रामबरन सिंह पिता महाराज सिंह त्यागी जाति ब्राम्हण उम्र 40 वर्ष निवासी जैतपुर तहसील जौरा थाना बागचीनी जिला मुरैना हाल महावीर नगर हनुमान मंदिर के पास ग्वालियर (म०प्र०) (02) योगेश त्यागी पिता रामदीन त्यागी जाति ब्राम्हण उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 01 रेल्वे स्टेशन विवेक नगर काली मंदिर के पास जौरा थाना जौरा जिला मुरैना (म०प्र०) (03) आशीष सिंह सिकरवार पिता चरण सिंह सिकरवार जाति राजपुत उम्र 28 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के पास भेदपुरा पंचायत गलेथा थाना बागचीनी तहसील जौरा जिला मुरैना ( म०प्र०) का होना बताया। उक्त व्यक्तियों एवं सफेद रंग के मारूती सुजूकी सेलेरो VXI कार क्रमांक MP07 ZA 4327 की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की में छुपा कर रखा हुआ 05 पैकट सेलोटेप में लपेटा पाया गया। जिसमें कुल 26.142 किलोग्राम गांजा जैसा अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया। तथा आरोपीगणो के कब्जे से 03 नग मोबाईल, 03 आधार कार्ड, 02 नग एटीएम, 02 पेन कार्ड, 02 ड्रायविंग लायसेंस एवं वाहन का रजिस्टेशन कार्ड की छायाप्रति नगदी रकम 1650 रूपये बरामद किया गया है। आरोपीगणो से पुछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा को उड़िसा से लेकर बिक्री हेतु मध्यप्रदेश ले जाना बताये बरामद किये गांजे की अनुमानित कीमत बाजार मूल्य के अनुसार 182994/- रूपये है।

आरोपीगण द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करना पाये जाने से आरोपीगणो के विरूद्ध थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 58 / 2023 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर उपरोक्त आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर आज दिनांक 05.08.2023 को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनोद कुमार साहू, स0उ0नि० निहार रंजन मंडल, प्रधान आरक्षक लखी बघेल आरक्षक शंभू मण्डावी, मनोहर निषाद, जेठू राम भुआर्य, दिनेश मरकाम, महेन्द्र नेताम की अहम भूमिका रही।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT