रायपुर ब्रेकिंग : भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू,, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा,प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल मौजूद, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य सरकार पर घोटाला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मीडिया के सामने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को घोटाले करने का आरोप लगाते हुए एक एक कर गिनाई , दावा किया है कि तमाम आरोप का प्रमाण भाजपा के पास है। अजय चंद्राकर ने कहा 1 दिन पहले काग्रेस के कॉपी पेस्ट वक्ताओं ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के ऊपर लाखों-करड़ों के आरोप , लेकिन मैं पूछना चाहता कि 2003 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने उस दिन से 2014 तक दिल्ली में मनमोहन सिंह की सरकार थी, तब कांग्रेस के लोग ताली बजाकर नाच रहे थे सो रहे थे क्या, 5 साल से यह लोग सरकार चला है कि मुजरा कर रहे,, देश में सत्ता दल घोटालों की जांच कराती है। अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार चुटकी लेते हुए कहा नैतिकता है तो वे जांच कराएं और मुजरा करना छोड़े, ताली बजाना बंद करें, नहीं तो इस्तीफा देकर घर में बैठे। भाजपा ने कहा हम केंद्र में मांग करेंगे कि सीबीआई जांच हो।
नान घोटाले को लेकर कहा तथाकथित नान घोटाले में जो जांच होगी देखा जाएगा लेकिन जिंन दो अधिकारियों के खिलाफ उन्होंने प्रधानमंत्री से लेकर संबंधित मंत्रालय को चिट्ठी लिखी, अजय चंद्राकर ने कहा साडे 4 साल में राज्य सरकार ने अरबों रुपए का घोटाला किया है 18 दिसंबर को नई सरकार के शपथ ली विधानसभा में कह चुका है जांच के बाद पूरी कैबिनेट जेल में रहेगी, दो अधिकारियों को गुरु मंत्र देने के लिए रखी है क्या, कोट के निगरानी में प्रियदर्शनी इंदिरा बैंक तथा कथित घोटाले की नारकोटेस्ट की जांच हो रही है, कांग्रेश बताएं कौन-कौन महिलाएं हैं जिनका नाम होने से नाम नहीं ले रहे हैं, नैतिकता है तो उन महिलाओं का नाम शामिल करे जो कांग्रेस परिवार के हैं, आज एजेंसी बना दे, आयोग बना दे स्वतंत्र आयोग बना दे सरकार की निगरानी में आयोग बना दे।
अजय चंद्राकर ने कहा 2000 करोड़ों का चालान पेश ईडी द्वारा किया गया है न्यायालय में,यह प्रारंभिक जांच , या हिंदुस्तान की पहली सरकार है जो अपने खजाने में डाका डाल रही है, पूरे साल की जांच होगी दुकान से लेकर बैंक पावर सप्लाई एजेंसी सब। इशारा करते हुए कहा अजय चंद्राकर ने कि एक आदमी पूरा प्रदेश को देख रहा था , लूट रहा है ,एक भाई रायपुर को लूट रहा है ।
चावल घोटाला को लेकर अजय चंद्राकर ने कहा विधानसभा में राज्य सरकार सफाई पेश करते हैं, डीएमएम फंड 2000 करोड़ों घोटाला, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम रो-रोकर बोले कोंडागांव में लूटा गया, अजय ने दावा करते हुए कहा जिन्होंने किया वे कांग्रेस के बड़े नेता के पिता है।
अजय चंद्राकर ने आरोप लगाते हुए नरवा गरवा घुरवा बाड़ी को लेकर कहा गया जादूगर राज पूरी दुनिया में इनके जैसा कोई भी सरकार नहीं, प्रदेश के गोठनों में 25000 करोड़ घोटाला किया गया है, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने लगाया राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया, दारू घोटाला , शेष घोटाला नरवा गरवा घुरवा बाड़ी घोटाले को लेकर जेल जाने के लिए राज्य सरकार तैयार रहें ।
टिकट घोटाला का भी आरोप अजय चंद्राकर ने राज्य सरकार पर लगाते हुए कहा पुरखौती मुक्तांगन में, 1 अप्रैल को 1897126 बेरोजगार है 250 हजारों साल देंगे, बाटेंगे 87000 लोगों को दे सकते हैं, पहली किस्त 58 करोड़ की जारी की गई दूसरी करोड़ 26 करोड़ की जारी की गई मानसी घोटाला है नौजवानों के सपनों को बर्बाद करने वाली सरकार है, यह आरोप में क्या नहीं है 18 दिसंबर के बाद भारतीय जनता पार्टी की शपथ ले कि कोई रोक नहीं सकता कोई ताकत नहीं है।
गर्भाशय घोटाला अपूर्व घोटाला इस तरह की चीजों को घोटाला किया जाता है क्या आरोप लगाने के चक्कर में फोटो कॉपी और कॉपी पेस्ट प्रवक्ता हैं उनको पढ़ना लिखना चाहिए ठीक से कांग्रेश वाले पढ़ते लिखते नहीं है ठीक से। यह सरकार सिंचाई का रकबा घटा दिया बिजली उत्पादन घट घटा दिया किसानों को खाद नहीं मिल रहा है प्राइवेट सेक्टर को एक हाथ देते हैं कालाबाजारी से कारण होता है रेत घोटाला को लेकर कहा नदी साफ कर दे रहे हैं कांग्रेसी कार्यकर्ता है तो गुंडागर्दी करते हैं। सबसे ज्यादा आत्मा तो यह सबसे ज्यादा सामूहिक हत्या हुई है इनको 1 मिनट अपनी खुशी में रहने का अधिकार नहीं है अभी सरकार को बर्खास्त करने कि हम मांगलिया मंत्री श्री करेंगे यह राज्य सरकार संवैधानिक तक हो चुकी है ना ठीक-ठाक हो चुकी है लूट चरम सीमा पर है। इन सारे आरोपों का भाजपा ने दावा किया है कि उनके पास प्रमाणित है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल