नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में विरासत संरक्षण के कार्य प्रगति पर, हर वार्ड में चिन्हित 2-2 पुराने वृक्षों एवं कुओं का जीर्णोद्धार
HNS24 NEWS July 4, 2023 0 COMMENTSरायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग के माध्यम से महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी की समाज हित में नगर में विरासत संरक्षण की सकारात्मक पहल पर सभी 10 जोनों द्वारा समस्त 70 वार्डों में 2-2 पुराने कुओं एवं पीपल, बरगद नीम आदि के पुराने 2-2:वृक्षों का संरक्षण करने का कार्य जोन के स्तर पर निरन्तर प्रगति पर है. पुराने वृक्षों को चिन्हित कर उनके चारों ओर चबूतरे बनाकर नागरिकों को व्यवस्था शीघ्र उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है. पुराने कुओं का जीर्णोद्धार करने से सभी वार्डों में समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भू जल स्तर की स्थिति में वाटर रिचार्जिंग होने पर सुधार आएगा.पीपल, बरगद जैसे वृक्ष संरक्षण होने पर सभी नागरिकों विशेषकर महिलाओं के आस्था, श्रद्धा के सम्बंधित कार्यों में बहुपयोगी सिद्ध होंगे एवं गर्मी के मौसम में तपिश से नागरिकों को पुराने वृक्षों के चबूतरों में बैठक व्यवस्था दिये जाने से सहज राहत प्राप्त हो सकेगी. इसके तहत नगर निगम जोन 2 के तहत शहीद हेमू कालाणी वार्ड में भाटापारा बस्ती क्षेत्र में निगम जोन 2 की टीम द्वारा चिन्हित किये गये पुराने कुएं की विशेष सफाई करवाकर उसमें सुरक्षा हेतु ऊपर जाली लगवाकर पेंटिंग करवाकर उसे जीर्णोद्धार कर नवीन सुन्दर स्वरूप वार्ड में विरासत संरक्षण हेतु वार्ड पार्षद एवं निगम जोन 2 जोन अध्यक्ष बंटी होरा के निर्देश एवं जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे के नेतृत्व में दिया है.