जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा जिला के हसौद का मामला है।जांजगीर जिला में इससे पहले भी कई घटना हो चुकी है झोलाछाप डॉक्टर लगातार पैसा कमाने के चक्कर में सक्रिय हैं भोले भाले लोगों को इलाज कर रहे हैं जिन की लापरवाही से मरीजों को भुगतना पड़ता है।
झोला छाप डाँक्टर के इलाज से महिला की मौत स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नही उठा रहे फोन स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने जांजगीर जिले के हसौद में बंगाली क्लिनिक का कारनामा बंगाली क्लिनिक चार बार क्लिनिक हुआ था सील केवल सील कर निभाई जा रही थी औपचारिकता चार बार सील होने के बावजूद बंगाली क्लिनिक के संचालक बिना आदेश के ताला को जबरजस्ती तोड़कर 1 सप्ताह से कर रहा था इलाज जिसकी सूचना सीएमएचओ और बीएमओ को दी गई थी लेकिन कोई ध्यान नही दिए और आज बंगाली क्लिनिक में बंगाली महिला को लगाया था बॉटल इसी दौरान महिला की हो गई मौत महिला की शव बंगाली क्लिनिक में ही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी के पास फोन उठाने का समय नहीी।