इंदिरा जी की ताकत थी वह इतिहास बनाने में विश्वास रखती थी वह भूगोल बनाने में भी विश्वास रखती : मंत्री रविंद्र चौबे
HNS24 NEWS October 31, 2021 0 COMMENTSरायपुर : राजधानी के साइंस कॉलेज परिसर स्थित ऑडिटोरियम में जनसंपर्क विभाग द्वारा आज आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी भूपेश सरकार के मंत्रिमंडल जहां पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने पत्रकारों से चर्चा की कहा स्मरण करने के लिए हम सब लोग एकत्रित हुए हैं आज जो भारतवर्ष का नक्शा आप देख रहे हैं जिस भूमि को हम भारत भूमि कहते हैं इस पूरे देश के निर्माण में सबसे ज्यादा योगदान पंडित नेहरू के साथ सरदार पटेल जी का रहा है हम लोगों ने महसूस किया कि सरदार पटेल जी के दृढ़ संकल्प के कारण ही जो देशी रियासतें थी तो सब रास्ते भारत में विलीनीकरण हुआ और यह काम सरदार पटेल जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ था।
मंत्री चौबे ने कहा जहां तक इंदिरा जी का सवाल है इस देश के निर्माण में इंदिरा जी की प्रमुख भूमिका रही है जो भारत कभी अमेरिका के लाल गेहूं के आश्रित रहता था उस भारत में हरित क्रांति करके यहां के अन्य का निर्यात करने का श्रेय किसी को है तो केवल इंदिरा जी को है। गरीबी उन्मूलन की सारी योजनाएं इंदिरा जी ने बनाई थी । आगे कहा कि मैं अब्दुल कलाम पूर्व राष्ट्रपति जी का एक किताब पढ़ रहा था उन्होंने कहा अगर हिंदुस्तान परमाणु संपन्न राष्ट्र है इसका श्रेय केवल और केवल इंदिरा जी को जाता है उन्होंने किताब में लिखा है इस देश में बनी है अग्नि मिसाइल बनी है चाहे अग्नि हो चाहे अकास हो चाहे वरुण हो चाहे पृथिवी हो चाहे पोखरण का परमाणु विस्फोट हो.… इसका पूरा श्रेय केवल इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी को जाता है इंदिरा जी की ताकत थी वह इतिहास बनाने में विश्वास रखती थी वह भूगोल बनाने में भी विश्वास रखती थी सिक्किम का हिंदुस्तान में विलय इंदिरा जी ने कराया था पाकिस्तान का वेतन करके बांग्लादेश का उदय इंदिरा जी ने कराया था तो ऐसे महान व्यक्तित्व को आचरण करने के लिए हम लोग कार्यक्रम आयोजित किए थे सौभाग्य से लगता है हम लोगों का अवसर मिला और इस अवसर पर इंदिरा जी के चरणों में प्रणाम करता हूं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं सरदार पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं