November 23, 2024
  • 1:37 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
  • 9:17 am भाजपा सरकार किसानों से पूरा धान नहीं खरीदना चाह रही : भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री
  • 9:12 am 24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू

रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिल्म आदिपुरुष में विवादित डायलॉग और फिल्म में पात्रों के चित्रण को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, जनता की मांग आती है तो छत्तीसगढ़ में फिल्म को बैन करने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा, फिल्म में बजरंग बली से बजरंग दल वाले शब्द बुलवाए गए हैं। हमारे जितने भी आराध्य देव हैं, उनकी छवि बिगाड़ने का काम हो रहा है। पहले भगवान राम और हनुमानजी का भक्ति से सराबोर सौम्य चेहरा दिखाई देता था। ये तस्वीर हमारे पुरखों ने बनाई थी, लेकिन इस फिल्म में भगवान राम को युद्धक राम और बजरंगबली को एंग्री बर्ड के तौर पर दिखाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री निवास में संवाददाताओं से चर्चा में उन्होंने कहा, आदिपुरुष में संवाद और भाषा अमर्यादित है। तुलसी रामायण में भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बताया गया है और मर्यादित शब्दों का चयन किया गया है। फिल्म आदिपुरुष में हनुमान के पात्र का डायलॉग बेहद ही निम्न स्तर का है। राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने रामानंद सागर से कहकर रामायण सीरियल बनवाया था। जो काफी लोकप्रिय हुआ था। उस समय बाजार बंद हो जाता था, गाड़ियां रुक जाती थीं, काम-धाम छोड़कर सब रामायण का इंतजार करते थे। आदिपुरुष के बहाने भगवान राम और हनुमानजी की तस्वीर को पहले विकृत किया गया और अब उनके पात्रों द्वारा अमर्यादित शब्द बुलवाए गए। हमारे आराध्य देव जिनके प्रति हमारी आस्था है, उनके पात्रों से ऐसे शब्द बुलवाना आपत्तिजनक है। इसकी मैं निंदा करता हूं।
भाजपा इस पर मौन क्यों
उन्होंने कहा, राजनीतिक दल के लोग, जो धर्म के ठेकेदार बनते हैं, आखिर वे इस मामले में मौन क्यों हैं? कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी को लेकर भाजपा के नेता बयान देते रहे हैं, लेकिन आदिपुरुष को लेकर ये मौन क्यों हैं? भाजपा के निचले स्तर के भी नेता कुछ नहीं बोल पा रहे हैं। बचपन से ही हमारा परिचय हनुमानजी से ज्ञान, शक्ति और भक्ति के प्रतीक के रूप में कराया गया है।
कोल मामले में ईडी की कार्रवाई भाजपा के दबाव में
कोयला घोटाला और ईडी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री ने कहा, बेंगलुरु में जो पूर्व प्रकरण दर्ज किया गया था, वह तत्कालीन भाजपा सरकार के दबाव में किया गया। मामले में बेंगलुरु पुलिस की जांच के बाद जो मामला दर्ज किया था, उससे सब साफ हो गया है। धारा 120 बी और 384 लगाना बेंगलुरु पुलिस ने अवैधानिक पाया है और अब यह धारा हटा दी गई है।
धर्मांतरण में विदेशी धन, केंद्र करे कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने संघ के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण कराने विदेशी फंड आ रहा है। उन्होंने कहा, मामले में केंद्र सरकार को इस पर कार्रवाई करना चाहिए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT