विद्यार्थियों को जाति प्रमाणपत्र वितरित, उत्कल महासभा द्वारा भगीरथ प्रयत्न हेतु महापौर एजाज ढेबर का स्वागत किया गया
HNS24 NEWS June 15, 2023 0 COMMENTSरायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य मे पिछले अनेक वर्षो के दौरान अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लाखों छात्र – छात्राओं को जाति प्रमाण-पत्र जारी करने के संबंध में 1950 के पूर्व के दस्तावेज जैसे मिसाल बंदोबस्त तथा दाखिल खारिज रजिस्टर में दर्ज जाति की अनिवार्यता के कारण जाति प्रमाण-पत्र जारी नहीं हो पा रहा था, इसके चलते अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लाखों छात्र-छात्राएँ जाति -प्रमाण पत्र से वंचित थे। इसके चलते पालक एवं अभिभावक काफी परेशान एवं निराश हो चुके थे।
छत्तीसगढ़ राज्य के लाखों छात्र-छात्राओं तथा उनके पालक/अभिभावको को आशा की एक किरण प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सकारात्मक लोककल्याणकारी सोच के चलते नजर आयी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दलित व शोषित समाज की’ ज्वलंत समस्याओ को अत्यंत गंभीरता से लेते हुये जाति प्रमाण-पत्र जारी करने के कड़े नियमों का सरलीकरण करते हुये 1950 के पूर्व के दस्तावेजो की अनिवार्यता को समाप्त करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये, जिससे छात्र – छात्राओं के लिये जाति प्रमाण पत्र बनवाना नियमानुसार सरल हो गया । आज संध्या नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के प्रथम तल में महापौर कक्ष में अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के सैकड़ों छात्र-छात्राओं , पालकों , अभिभावकों , जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अगन्नाथ मंदिर गायत्री नगर की मातृत्व एवं संस्थापक संस्था उत्कल महासभा रायपुर के अध्यक्ष राधेश्याम विभार के नेतृत्व में महापौर एजाज ढेबर का जाति प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में भगीरथ प्रयत्न के लिये भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजस्व विभाग की अध्यक्ष अंजनी राधेश्याम विभार, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अध्यक्ष सुन्दर लाल जोगी, एमआईसी सदस्य सहदेव व्यवहार, जोन 8 जोन अध्यक्ष घनश्याम छत्री, पार्षद प्रकाश जगत,श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, नीलम नीलकंठ जगत , उत्कल समाज के वरिष्ठ नागरिक सर्वश्री पूरन क्षत्रिय, संतोष टाकरी, अभिराम तांडी, दिवाकर महानंद. रिचिक तांडी, धरमराज नायक, रायचंद दुरा, रतन दुर्गा, आनंद तांडिया कामदेव महानंद, नायक, सुन्दर, कुलदीप, परसुराम दुरा, लक्ष्मन बधेल कुमार, श्रीनिवास, राजू दुर्गा, सूरजनायक, मकरंद तांडी,
वरुण सोना विक्की महानंद, जयक्षत्री सहित सैकड़ो छात्र-छात्रायें तथा उनके पालक एवं अभिभावक उपस्थित थे ।
जगन्नाथ मंदिर गायत्री नगर की मातृत्व एवं संस्थापक संस्था उत्कल महासभा रायपुर के अध्यक्ष राधेश्याम विभार के सकारात्मक प्रयास एवं महापौर के नेतृत्व में की गयी पहल के सुफल स्वरूप जाति प्रमाण-पत्र का उत्कल समाज के निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों को निःशुल्क वितरण किया गया, जिसके लिये महापौर एजाज ढेबर ने उत्कल महासभा रायपुर के अध्यक्ष राधेश्याम विभार के अथक प्रयासों को सराहा.