केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पहले के समय देश उन हाथों में था जिस पार्टी के प्रधानमंत्री रिमोट कंट्रोल से चलते थे,
HNS24 NEWS May 29, 2023 0 COMMENTSरायपुर : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मीडिया संवाद के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पहले के समय देश उन हाथों में था जिस पार्टी के प्रधानमंत्री रिमोट कंट्रोल से चलते थे, ऐसे पार्टी के युवा नेता जिनके बहुत से सपने देखते है.10 सालों में खुद को सिस्टम से बाहर कर लिया, 2014 के बाद देश की जनता ने ऐसा फैसला लिया जिससे देश आगे बढ़ रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी बने जिन्होंने नए संकल्प के साथ काम करना शुरू किया कि देश ने लंबे कालखंड में क्या किन परिस्थितियों से गुजरा. भारत के इतिहास को लेकर हमे स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ना है. देश ने अमृत काल मनाया. अमृत काल मे हमने नई ताकत नई ऊर्जा को देखा है. नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान हमने देखा है कि देश की योजनाओं को विकेन्द्रीकृत करके देश की जनता को कैसे लाभान्वित किया जा सकता है. देश बासियो के सामने बड़ा संकट था कि केंद्र से चली योजनाओ की स्थिति कैसे हुआ करती थी, 1 रुपया में 10 पैसा जनता तक पहुच पाता था. इसलिए मोदी ने जनता का जनता के लिए उनके अधिकार का पाई पाई उन तक पहुचे यह निष्पक्षता मोदी जी के कार्यकाल में हमने देखा है. आज देखा जा रहा है तकनीकी तरीको से आम आदमी तक सेवाएं पहुच रही है.राज्यो के साथ देश भर में आधारभूत संरचना प्रारंभ हुई है.एक आपातकाल हमने देखी है कोविड महामारी ने दुनिया को झांगझोरा भारत मे भी परेशानी पैदा की .लेकिन उस परिस्थिति में सुविधाओं को कैसे लोगो तक पहुचाया. 1 नेशन 1 राशन कार्ड का फायदा देश के जनता कहीं भी देश में उठा रहे हैं। इस देश मे नई योजना प्रारंभ की गई है, कि स्वास्थ्य कैसे रहे और कैसे दे सकें इस पर योजना लागू की गई आओ आयुष्मान योजना लागू की गई इसका फायदा उठा रहे हैं। सेनेटरी पैड ₹1 में सिर्फ ₹1 में बीमारियों से लड़ाई पाई पाई से करीब की भलाई हो रहा। देश की जनता के लोगों के लिए विशेष ध्यान रखा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। सस्ती दवा उपलब्ध कराया गया यहां केंद्र सरकार का प्रयत्न है और 9 हजार से अधिक जन औषधि केंद्र प्रदेश में चल रहा है। हेल्थ के क्षेत्र में जो प्रयत्न वह आयुष्मान भारत के माध्यम से जन औषधि केंद्रों से जहां इलाज शुभम तरीके से उपलब्ध हो और सस्ते दर में दवा उपलब्ध हो रही है। आज देश की जनता इसका लाभ उठा रहे हैं।
किसान व्यवस्था के साथ मोदी सरकार के आने के बाद फोटिलाइजर लाई, किसान इस देश में 11.4 करोड़ ऐसे किसान हैं जिस को प्रोत्साहित किया जा रहा है अपने खेत खलियान से जोड़कर आप कार्यकर्ता की ओर आगे बढ़ रहे हैं बनाकर जरिए वाईफाई से गरीब की भलाई किसानों के खातों में सालाना ₹6000 की सम्मान राशि मिली है।
फसल बीमा कंपनी एक करोड़ 4 लाख को मिले। नए तकनीक से जुड़े, आधुनिक तरीके से किसान अपने कैसे प्रसन्न होगा इस पर लगा था मोदी सरकार काम करिए किसानों को मौसम के लिए कैसे करें और सभी इंफॉर्मशन किसानों तक कैसे पहुंचे,यह ध्यान मोदी सरकार ने रखा। हर धर्म को सामाजिक न्याय के साथ सशक्तिकरण का सामाजिक न्याय किस तरीके से हो, ना की तुष्टिकरण की जाए, प्रत्येक समाज अपने आप में इस देश का स्वाभिमानी है, सम्मानीय है ,ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के साथ भारत में उसक योगदान है। पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री सशक्त रहे हैं। दिव्यांग जनों के लिए कैटेगरी की संख्या 7 से बढ़ाकर 21 की, दिव्यांगों को सम्मान समान अधिकार दिया जा रहा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म