November 24, 2024
  • 6:19 am आज आया जनादेश समग्रता में भाजपा के लिए काफी उत्साहजनक
  • 9:58 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का किया लोकार्पण
  • 5:45 pm घूस मामले में अडानी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाये : कांग्रेस
  • 5:42 pm उस्लापुर-सकरी रोड़ में अब ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, आवागमन होगा आसान
  • 5:38 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई

छत्तीसगढ़ : रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कैबिनेट की सामूहिक जिम्मेदारियों के सिध्दांत को ताक पर रख ‘खाता न बही, जो बघेल करें, वहीं सही‘ की तर्ज पर सरकार चलाना चाह रहे हैं। ऐसा करना गम्भीर असंवैधानिक कृत्य है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा कि हाल में एक आला पुलिस अधिकारी की नियुक्ति के बारे में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा यह कहना कि उन्हें इस निर्णय के बारे में कोई जानकारी नहीं है, यह न केवल काफी गंभीर बात है बल्कि कैबिनेट के भीतर गंभीर मतभेद की तरफ भी इशारा करता है। श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री संवैधानिक रूप से कोई ‘बॉस‘ नही होता बल्कि वह ‘वन एमंग्स इक्वल‘ याकि कैबिनेट के सभी समान सदस्यों में पहला होता है। ऐसे में विभागीय मंत्री को भरोसे में लिए बिना ऐसे विवादास्पद निर्णय लेना यह साबित करता है कि भूपेश वन मैन शो‘ चलाना चाहते हैं। इस तरह का अराजकता और अपने ही वरिष्ठ सदस्यों की उपेक्षा काफी गंभीर संकेत हैं। श् शर्मा ने भूपेश से ज्यादा लोकतांत्रिक होने की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि सीएम को यह समझना होगा कि तानाशाही को जनता सहन नही करती है, उन्हें संवैधानिक मर्यादा का पालन करना ही होगा।
भूपेश बघेल का कहना की चूंकि कल्लूरी अधिकारी हैं कहीं ना कहीं तो पोस्टिंग देनी थी, इस पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अन्य समकक्ष अधिकारी को भी पुलिस मुख्यालय में बिना किसी प्रभार के रखा गया है तो भूपेश बघेल का यह कहना बेमानी है। भूपेश बघेल द्वारा कल्लूरी की नियुक्ति में कहीं ना कहीं सेटिंग हुई है। विपक्ष में रहते कल्लूरी को जेल भेजने वाले बयान पर भूपेश बघेल माफी मांगे और पूर्व सरकार को अपराधी को शह देने वाली बात भूपेश वापस लेवें। कल्लूरी भाजपा शासन में बुरे और कांग्रेस शासन में अच्छे कैसे हो गए? भूपेश जी स्पष्ट करें।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT