November 25, 2024
  • 5:14 pm संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ में होंगे वर्ष भर कार्यक्रम
  • 4:58 pm 15 सदस्यीय केंद्रीय दल ने किया गरियाबंद व जशपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा
  • 4:02 pm मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 26 नवंबर को
  • 2:22 pm पूरे विश्व के लिए आदर्श है ‘सहकार से समृद्धि’ का भारतीय दर्शन : अमित शाह
  • 2:15 pm स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया मनेंद्रगढ़ के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

रायपुर : पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के साथ बदसलूकी करने वाला कार चालक ने ननकीराम कंवर की गाड़ी दो बार ओवरटेक किया जिसके बाद बदसलूकी की जिस पर पूर्व गृहमंत्री कमर सिविल लाइन थाना शिकायत करने पहुंचे और रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर आईजी के निर्देश में मामला कायम किया । रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने उस कार चालक को पूछताछ के लिए बुलाया जिसके बाद मौला जा भी करने के लिए भेजा गया और पुलिस ने आगे कार्यवाही की।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

दिनांक 23.03.23 को दोपहर लगभग 04ः00 बजे थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत अनुपम नगर चौक पास रामपुर (कोरबा) विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के वाहन चालक के साथ क्रेटा वाहन क्रमांक CG/04/एन व्ही/2156 के चालक द्वारा ओव्हर टेक की बात को लेकर झगड़ा विवाद हुआ था।  पूर्व गृहमंत्री के सुरक्षा अधिकारी की लिखित शिकायत पर थाना खम्हारडीह पुलिस द्वारा क्रेटा वाहन क्रमांक सी जी/04/एन व्ही/2156 के चालक अभिषेक सचदेव पिता पवन सचदेव उम्र 21 साल निवासी ड्रीम सिटी कचना थाना खम्हारडीह रायपुर  के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 122/23 धारा 341, 294 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध पर गिरफ़्तारी की गई है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT