छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र में सोमवार 25 फरवरी को एक जवान प्रेशर बम की चपेट में आकर घायल हो गया। उसके पैर और आंख में चोट आई है। घटना की पुष्टि करते एएसपी नक्सल आपरेशन जीएन बघेल ने की। उन्होंने बताया कि फोर्स अभी भी जंगल में है। घायल को जिला हॉस्पिटल में उपचार के बाद मेकॉज रिफर करने की तैयारी चल रही है।
हुआ यह कि
जानकारी के अनुसार बस्तर जिले से लगे कटेकल्याण थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट आपरेशन पर बस्तर व दंतेवाड़ा के जवान निकले थे। जवान सोमवार को ग्राम किलेपाल के जंगल में थे, तभी नक्सलियों के लगाए गए एक प्रेशर बम के चपेट में डीआरजी का एएसआई केशव ठाकुर आ गया। विस्फोट में उसके पैर सहित आंख में गंभीर चोट आई है। घायल जवान को जंगल से बाहर निकालने के बाद जिला हॉस्पिटल लाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जगदलपुर भेजा है।
ज्ञात हो कि कटेकल्याण और कुआकोंडा इलाके में पिछले दिनों नक्सलियों के जमावाड़ा की खबरे आ रही थी। इनमें बाहरी नक्सली और संदिग्ध व्यक्तियों की मौजूदगी की भी सूचना पुलिस को मिल रही थी। इसी आधार पर अधिकारियों ने इलाके में ज्वाइंट आपरेशन शुरू किया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल