आरंग क्षेत्र में विधायक निधि अर्न्तगत विकास कार्यो के लिये 2.96 करोड़ की मिली स्वीकृति
HNS24 NEWS March 16, 2023 0 COMMENTSआरंग : दिनांक 16/3/23, विधायक व नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अपने अपने क्षेत्र में सी.सी. रोड़, आहता निर्माण, सामुदायिक भवन सहित विभिन्न प्रकार के विकास कार्यो के लिये आवेदन किया था। जिस पर मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा से विधायक निधि अन्तर्गत आरंग विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 02 करोड़ 96 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। जिसमें ग्राम राखी के निर्मलकर पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, अकोलीकला(भा) में सामुदायिक भवन कबीर पारा में आहाता निर्माण हेतु 02 लाख रूपये, लखौली में पुनितरात तारक के घर से नया तालाब पार तक सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख रूपये, चकवे में शारदा बघेल के घर से पंचुराम बघेल के घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख रूपये, नारा में माई तालाब में पिचिंग एवं पचरी निर्माण हेतु 05 लाख रूपये एवं राम जानकी मंदिर से मनीष साहू के घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु05 लाख रूपये तथा हाई स्कूल परिसर में रंगमंच निर्माण हेतु 02 लाख रूपये, रानीसागर में बस स्टैंड के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख रूपये, राटाकाट में 200 मीटर नाली निर्माण हेतु 05 लाख रूपये, पारागांव में सार्वजनिक दुर्गा स्थल के पास रंगमंच निर्माण हेतु 03 लाख रूपये, एवं बजरंग चौक में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 03 लाख रूपये, निषाद पारा सामुदायिक भवन में किचन शेड निर्माण हेतु 02 लाख, तथा निषाद पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, ग्राम भटिया के सतनामी पारा में सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 6.50 लाख रूपये, मजिठा में मुख्य मार्ग में सी.सी. रोड़ निर्माण हेेतु 05 लाख, सेजा में सांस्कृतिक रंगमंच निर्माण हेतु 01 लाख रूपये, बोरिद में गौरागौरी चौक से जीवराखन साहू घर तक से जीवराखन साहू घर तक नाली निर्माण हेतु 05 लाख रूपये, अमोदी में मिनी स्टैडियम निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, केशला में सामुदायिक महिला भवन निर्माण हेतु 05 लाख रूपये, एवं इन्द्र कुमार के घर से नीम चौक तक सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, सण्डी में वार्ड क्र.01 से 08 तक नाली एवं सी. सी.रोड़ निर्माण हेतु 06 लाख, रींवा के धान खरीदी केन्द्र में आहाता निर्माण हेतु 05 लाख, एवं साहू पारा सामुदायिक भवन में किचन सेड निर्माण हेतु 03 लाख, गुजरा में रंगमंच निर्माण हेतु 03 लाख, बिरबिरा के वार्ड क्र. 11 में सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 02 लाख, धमनी के गुढ़ी चौक में रंगमंच निर्माण हेतु 03 लाख, फरफौद में नंदकुमार कन्नौजे के घर से पटेवा तालाब तक नाली निर्माण हेतु 05 लाख, एवं हाई स्कूल भवन उन्नयन कार्य हेतु 05 लाख, खौली में मुख्य रोड़ से राजीव गांधी सेवा केन्द्र तक सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख रूपये, कुरूद के साहूपारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रूपये, चिखली के साहू पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रूपये, चटौद के कुर्मीपारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रूपये, एवं रंगमंच निर्माण हेतु 02 लाख रूपये, गुल्लू के पटेलपारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रूपये एवं गोड़पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख रूपये, जरौद के भाठापारा में सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, एवं नाली निर्माण हेतु 03 लाख,तथा रंगमंच सह छत निर्माण हेतु 02 लाख, पिरदा में रंगमंच चबुतरा निर्माण हेतु 01 लाख, सेमरिया(न) के वार्ड क्र.4 राजेन्द्र साहू के घर से किशुन मेहर के घर तक नाली निर्माण हेतु 02 लाख, एवं सिन्हा पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, खुटेरी में स्वागत गेट से बजरंग चौक तक सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, तुलसी में शीतला मंदिर से नोहर के घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, एवं साहू पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, जावा के मौली मंदिर में पेवर ब्लॉक कार्य हेतु 05 लाख, एवं गौठान पहुंच मार्ग में सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, पलौद में सामुदायिक भवन पटेल पारा में शौचालय निर्माण हेतु 02 लाख एवं किचन शेड निर्माण हेतु 2.50 लाख रूपये, गनौद के साहू पारा में सामुदाकिय भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख, पनखटिया तालाब के पास कामगारों के लिये सेड निर्माण हेतु 02 लाख, एवं गौरा गौरी चौक में रंगमंच निर्माण हेतु 1.50 लाख, अकोलीखुर्द(फ) में मुख्य गली में नाली निर्माण हेतु 05 लाख, एवं नाला उस पार सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, संकरी(को) में कबीर आश्रम के पास कामगारों के लिये शेड निर्माण हेतु 06 लाख, एवं जैतखाम के पास चबुतरा निर्माण हेतु 1.50 लाख, बरौदा में बड़े तालाब में पचरी निर्माण हेतु 02 लाख, एवं सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, कठिया के हरपंचरा तालाब में पचरी निर्माण हेतु 05 लाख, चपरीद के निषाद पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, देवदा के प्राथमिक शाला भवन में मैदान समतलीकरण हेतु 03 लाख, बेनीडीह के बजरंग चौक में सामुदाकिय भवन निर्माण हेतु 05 लाख, जरौद (क) के ढ़ीमर पारा में रंगमंच निर्माण हेतु 05 लाख, कोसरंगी में महिला सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, नगपुरा के स्कूल परिसर में खेल मैदान निर्माण हेतु 05 लाख, मुक्तिधाम में आहाता निर्माण हेतु 05 लाख, कठिया में प्रार्थना शेड निर्माण हेतु 05 लाख, पिरदा में नरसिंग यादव के घर से हिरासिंग के घर तक सतनामी पारा में सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 3.50 लाख, एवं सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, ग्राम भैंसमुड़ी के भाठापारा चौक जैतखाम के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 02 लाख रूपये की प्रशासकी स्वीकृति मिली है। उपरोक्त निर्माण कार्यो की स्वीकृति मिलने पर जनपद अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल सिंह साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंचो ने हर्ष व्यक्त किया है तथा मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल