महासमुंद जिले के किसान नाराज होकर पहुंचे राजधानी… सौंपा आयुक्त को ज्ञापन
HNS24 NEWS July 20, 2022 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर: दिनांक 20 /7/ 22 जिला महासमुंद के किसान अपनी मांगों को लेकर आज राजधानी रायपुर पहुंचे। किसान चैनू साहू,अशोक कश्यप ने बताया कि अरीबन 145 दिन से 5 गांव के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।जिले के किसानों की मांग है कि तुमगांव के पास पावर प्लांट कंपनी बन रहा है उस पर रोक लगाया जाए,वहां पर पावर प्लांट ना बनाएं,किसानों का कहना है कि अगर वहां पावर प्लांट बनती है तो वहां पर पर्यावरण, किसानों की खेती किसानी,सिंचाई बाधित होगा,किसानों के खेती बाड़ी बाधित होगा,
पवार प्लांट के विरोध में करीबन 145 दिन से महासमुंद में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, विरोध जता रहे हैं, इसके पूर्व में महामहिम राज्यपाल को भी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप चुके हैं किसान। नाराज किसान आज रायपुर आयुक्त संभाग को ज्ञापन भी सौंपा, किसानों ने बताया कि आयुक्त कुलभूषण टोप्पो ने उनको आश्वासन दिया है कि कल ही उनकी आवेदन को सरकार के पहुंचाएगा। किसानों ने मीडिया से बताया है कि अगर वह प्लांट बंद नहीं करें तो आने वाले समय में किसान बृहद रूप में आगे विरोध प्रदर्शन करेगी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- जामा-मस्जिद के दौरान पथराव-आगजनी का मामला
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात