भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संग पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पहुंचे नारायणपुर नक्सलियों द्वारा मारे गए भाजपा नेता सागर साहू के परिजनों से की मुलाकात
HNS24 NEWS February 11, 2023 0 COMMENTSजगदलपुर : दिनांक 11/2/23 , भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आज बस्तर आगमन पर आयोजित आमसभा में पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हिस्सा लिया इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सह प्रभारी नितिन नबीन समेत भाजपा के कई बड़े नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आमसभा में पहुंचने से पहले उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ जगदलपुर के माता दंतेश्वरी के मंदिर पहुंचकर दर्शन किया इसके बाद आमसभा में शामिल हुए।
सभा संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के सुशासन व विकास के दौर की चर्चा की प्रदेश में हुए विकास कार्यों के साथ बस्तर के लिए हुए विकास कार्यों पर भी जनता का ध्यान आकर्षित किया उन्होंने कहा जिस बस्तर में बिजली नहीं थी, सड़कें नहीं थी, पानी की व्यवस्था नहीं थी उस बस्तर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम, ग्रामीण इलाकों तक सड़क और बिजली पहुंचाने का काम भाजपा की सरकार ने किया।
इसके साथ ही शिक्षा व्यवस्था पर बात करते हुए *उन्होंने कहा कि, भाजपा की सरकार ने बस्तर में स्कूल-कॉलेज बनवाकर वनवासी साथियों की शिक्षा को बढ़ावा दिया भाजपा शासन के दौरान बस्तर में विश्वविद्यालय खोले गए, इंजियारिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, समेत कई महाविद्यालयों का निर्माण कराया गया, बच्चों के लिए आदर्श गुरुकुल विद्यालय की स्थापना की।
साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में प्रदेश के सारे विकास कार्य बंद हो चुके हैं, भूपेश बघेल विकास कार्यों की बात नहीं करते उनका मानना है कि सड़क, स्कूल, अस्पताल बनवाना उनका काम नहीं है, उनका मानना है कि नारवा, गारवा, घुरवा, बाड़ी एखर ले ज्यादा नई जानव संगवारी।
साथ ही कांग्रेस के कुशासन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोयले में दलाली करने वाले, जनता के 16 लाख आवास छीनने वाले, प्रदेश को ED और CD के नाम की पहचान दिलाने वाले भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाना है, कांग्रेसी कुशासन की इस सरकार को उखाड़ फेकना है और बस्तर समेत पूरे प्रदेश में फिर से विकास का कमल खिलाना है।
साथ ही पिछले दिनों नक्सलियों द्वारा नारायणपुर में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या पर डॉ. रमन सिंह ने शोक जताया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संग नारायणपुर जाकर उनके परिवार के लोगों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की।
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जगदलपुर भाजपा कार्यालय में आयोजित पार्टी की कोर बैठक में भी शामिल हुए जहां आगामी चुनावों समेत प्रदेश में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ चर्चा की गई।