November 26, 2024
  • 10:04 pm डबल इंजन की सरकार में तेज रफ्तार से चल रही है छत्तीसगढ़ में विकास की रेल – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
  • 9:59 pm मुख्यमंत्री के सलाहकार पंकज झा झूठ बोल रहे
  • 9:50 pm डबल इंजन की सरकार में तेज रफ्तार से चल रही है छत्तीसगढ़ में विकास की रेल : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
  • 9:47 pm राज्य युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2025 तक
  • 7:08 pm स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की टिकिट काटने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा14 बचे है उन्हे भी कह दिया गया है की अब उन्हें भी टिकट नहीं मिलेगी।मख्यमंत्री ने कहा की यह पहले से ही तय था की सबको टिकट कटेगी।

रायपुर ब्रेकिंग : कोरबा जिले के दौरे के लिए मुख्यमंत्री हुए रवाना।दौरे पर जाने से पहले हेलीपैड में पत्रकारों से की चर्चा कहा कल बलरामपुर जिले का भी दौरा किया जाएगा.क्योंकि संक्रान्ति का बलरामपुर में बड़ा मेला लगता है.

ईडी की दबिश को लेकर सीएम का बयान कहा ये तो पूरे चुनाव तक रहेंगे , चुनाव करवा करवाएंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा यहां लड़ नही पा रही है.ये लगातार परिवर्तन कर रहे है पर कुछ भी नही हो रहा.लगातार पद परिवर्तन किए जा रहे है पहले प्रदेश प्रभारी फिर नेताप्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को भी बदल दिया.बदलाव का भी कोई असर प्रदेश पर नहीं हुआ।इसलिए ईडी और आईटी के माध्यम से बदनाम और प्रचारित किया जा रहा था.महाराष्ट्र में कभी सेंट्रल एजंसी की दबिश होती है क्या???चुनाव को ध्यान में रखकर ये अपना उद्देश्य तय करते है.कुल मिलाकर ये राज्य की सरकारों को बदनाम और डराने का काम करते है.

राव हाट परियोजना को लंबित किए जाने पर  सीएम का बयान कहा बस्तर को जोड़ने के लिए केवल सड़क मार्ग है.या फिर हवाई मार्ग.रेल मार्ग जुड़ जाएगा तो सुविधा सुगम हो जायेगी.इसलिए बस्तर के रास्ते जाने के लिए रेल मार्ग आवश्यक है.चौपाटी मामले पर भाजपा दौरा केंद्रीय मंत्री की मुलाकात को लेकर कहा भाजपा पहले अपने भ्रष्टाचार की तो बात कर ले.आज तक झीरम की जांच नहीं हुई।ना ही चित फंड कंपनी की जांच हुई.हम तो पैसे भी वापस कर रहे है पर अभी कम राशि वापस हुई है.क्योंकि इसमें मनी लॉन्ड्रिग की गई है.इस पूरे मामले की जांच करवाने बार बार कहा गया.लेकिन अपने दौरा किए गए भ्रष्टाचार की जांच हो नही चाहते.

बिहार के शिक्षा मंत्री के राम चरित मानस पर की गई टिप्पणी पर सीएम का बयान कहा कोई भी ग्रंथ है और किसी ग्रंथ में कोई विषय है तो चिंतन कर सूक्ष्म से सूक्ष्म तत्व को ग्रहण करना चाहिए.और वर्तमान किं परिस्थितियो को समझना चाहिए.मूल गुण तत्व को हमे अपने अंदर आत्मसाद करना चाहिए.सोशल मीडिया के माध्यम से जो विवेचना की जाती है ये विद्वंश फैलाता है.5 से 6 सौ साल पुराने ग्रंथ है इसके सूक्ष्म तत्वों को ग्रहण करना चाहिए.

शरद यादव के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक कहा शरद यादव ने जबलपुर यूनिवर्सिटी से अपनी राजनीति की शुरआत की.उनके जाने से एक युग किं समाप्ति हुई है.हम सभी को उनका स्मार्ण करना चाहिए.

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की टिकिट काटने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा14 बचे है उन्हे भी कह दिया गया है की अब उन्हें भी टिकट नहीं मिलेगी।मख्यमंत्री ने कहा की यह पहले से ही तय था की सबको टिकट कटेगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT