November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

मानपुर  : दिनांक 22.09.2022 को प्रार्थी सीताराम साहू मानपुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने परिवार के साथ रायपुर गया था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि में रायपुर में था, दिनांक 21/09/2022 को शाम 05/00 बजे मानपुर आकर देखा तो घर का चैनल गेट का ताला टूटा हुआ है, अंदर घुसकर देखा तो घर के के अंदर रखे आलमारी से सामान चोरी हो चुका है जिसमें चांदी का सिक्का 1 तोला, सोने का सिक्का 3gm, चैन सोने का 5 gm सोने का कान की बाली कीमत 5000/- सोने की टाप्स कीमत 3000/- गुल्लक 6000/- अनुमानित आलमारी में रखे करीबन 48000 /- रूपये नगदी, एटीएम कार्ड, एक VIVO12Y30 मोबाईल कुल अनुमानित 98,500/- रूपये है, जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी करके ले गया हैं, कि रिपोर्ट पर थाना मानपुर में अपराध क्रमांक 89/2022 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया, अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक जिला मोहला मानपुर अ. चौकी  वाई अक्षय कुमार (भा0पु0से0) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना मानपुर प्रभारी अनिल ठाकुर के नेतृत्व में चोरी हुई मोबाईल के IMEI नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया गया, सायबर सेल मोहला व थाना मानपुर से टीम तैयार कर संदेही के ग्राम चिरचाडी, थाना पुराडा जिला गढचिरौली(महाराष्ट्र) पहुचकर संदेही डिकेश ध्रुर्वे पिता तुलसी ध्रुर्वे जाति गोड उम्र 33 साल साकिन ग्राम चिरचाडी, थाना पुराडा जिला गढचिरौली(महाराष्ट्र) को पकडकर अपराध के संबध में में कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक को अपनी मो0सा0 सीडी डीलक्स MH33AA1927 से अन्य दो साथी के साथ मानपुर आये और घटना को अंजाम देने के बाद मोसा0 वापस अपने गांव चिरचाडी चले गये, अपराध कबूल कर अपने अन्य दो साथी की पहचान बताने पर आरोपी कुंदन कटेंगा पिता चिनू कटेंगा जाति गोड उम्र 19 साल साकिन ग्राम सोनपुर, थाना पुराडा जिला गढचिरौली(महाराष्ट्र) व अमित पद्दा पिता नाजुक राम पद्दा जाति गोड उम्र 27 साल साकिन ग्राम चिरचाडी, थाना पुराडा जिला गढचिरौली(महाराष्ट्र) पकडकर कडाई से पूछताछ करने पर अपराध करना कबूल किेये । चोरी किये सोने चांदी के जेवर को बरामद किया गया तथा नगदी रकम को खर्च कराना बताये, घटना कारित करते समय उपयोग में लाये मोसा0 को जप्त किया गया, तीनो आरोपियों को थाना मानपुर लाकर दिनांक- 11/01/2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल ठाकुर, सउनि कार्तिक चंद्रवंशी, आर0 476 मेहर भंडारी, सायबर सेल प्रभारी उप निरी बंजारे, सउनि ज्ञानेद्र साहू, आर0 1434 डामेश्वर ठाकुर, आर0 1141 ओमचंद्रा विशेष सराहनीय भूमिका रहा ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT