छत्तीसगढ़ में पहली बार होने जा रही है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, टिकट के दरों पर हुई आज घोषणा
HNS24 NEWS January 9, 2023 0 COMMENTSरायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रही है। छत्तीसगढ़ किक्रेट सॉन्ग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि नया रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच एक दिवसीय मैच होने जा रही है। इसके लिए मैच के लिए टिकट दरों की घोषणा कर दी गई है। टिकट की बुकिंग पेटियम से होगी। विद्यार्थियों के लिए ₹300 में टिकट उपलब्ध कराई जाएगी एक स्टूडेंट को एक टिकट मिलेगी इससे पर एक कारपोरेट एक बॉक्स की टिकट जो है उस की दर ₹10000 तय की गई है क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी जुबिन शाह और बलदेव सिंह भाटिया व अन्य ने सोमवार को आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिकट दरों का ऐलान किया उन्होंने बताया कि 12 तारीख से टिकट मिलना शुरू हो जाएगा शुरू के 4 दिन ऑनलाइन बुकिंग होगी और टिकट घर पहुंचाई जाएगी मैच 21 जनवरी को डेनाइट होगा पदाधिकारियों ने बताया कि स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट की टिकट ₹300 में उपलब्ध होगी इसके बाद 500 1000 1200 और 15 100 की टिकट होगी सिल्वर टिकट 5000 और गोल्डन टिकट 6 से ₹7000 में मिलेगी कॉरपोरेट टिकट ₹10000 में उपलब्ध होगी टिकट के लिए जाना होगा शहर में जिला संघ के दफ्तर में उपलब्ध होगा पदाधिकारियों ने अभी बताया कि के लिए अलग से रेट तय किया गया है बाहर से खाने का समय लाने की अनुमति नहीं होगी आर ओ वाटर फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा बेबी फीलिंग रूम रहेगा ₹50 में दो समोसा उपलब्ध कराया जाएगा